Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरMuzaffarpur University Exam Rules Students Failing in More Than Three Subjects Must Retake All

तीन से अधिक विषय में फेल तो सभी की देनी होगी परीक्षा

मुजफ्फरपुर में स्नातक पहले सेमेस्टर के छात्रों के लिए परीक्षा नियंत्रक ने नया नियम जारी किया है। अगर कोई छात्र तीन या अधिक विषयों में फेल है, तो उसे सभी विषयों की परीक्षा देनी होगी। वहीं, एलएस कॉलेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 19 Nov 2024 08:45 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्नातक पहले सेमेस्टर में अगर कोई छात्र तीन से अधिक विषय में फेल है तो उसे अगली बार सभी विषयों में परीक्षा देनी होगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबालाल पासवान ने इसका निर्देश जारी किया।

परीक्षा नियंत्रक ने अपने निर्देश में कहा है कि अगर कोई छात्र कुल विषयों के आधे से कम विषय में फेल है तो छात्र जिस विषय में फेल है उसी की परीक्षा देनी होगी। इसके अलावा अगर किसी छात्र ने पहले परीक्षा फार्म नहीं भरा है तो उसे अगली बार सभी विषयों की परीक्षा देनी होगी।

उधर, एलएस कॉलेज के संगीत के छात्रों को पीजी दूसरे सेमेस्टर का परीक्षा फार्म भरने की अनुमति मिल गई। कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह को इस बारे में जांच के लिए अधिकृत किया था। एलएस कॉलेज ने छात्रों को परीक्षा देने से रोक दिया था। इसके बाद छात्रों ने डीएसडब्ल्यू को आवेदन किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें