थर्ड सेमेस्टर में सवा लाख छात्रों के नामांकन का रास्ता साफ
मुजफ्फरपुर के बीआरएबीयू में स्नातक सेकेंड सेमेस्टर के छात्रों के थर्ड सेमेस्टर में दाखिले के लिए कुलपति ने आदेश जारी किया है। डीएसडब्ल्यू ने बताया कि कॉलेजों में दाखिला शुक्रवार से शुरू होगा। छात्रों...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के सवा लाख विद्यार्थियों के नामांकन का रास्ता साफ हो गया है। स्नातक सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2023-27 के छात्रों के थर्ड सेमेस्टर में दाखिले के लिए कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिया है।
डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने कुलपति से बात कर दाखिले का आदेश लिया। सेमेस्टर दो के छात्र लगभग दो महीने से दाखिले के इंतजार में थे। डीएसडब्ल्यू ने बताया कि शुक्रवार से कॉलेज में पीजी सेकेंड सेमेस्टर के छात्रों का थर्ड सेमेस्टर में दाखिला होगा। कॉलेजों ने बताया कि जबतक विवि से आदेश नहीं आता हम विद्यार्थियों का दाखिला नहीं ले सकते हैं। शिक्षकों का कहना है कि छात्रों के दाखिले में देरी से उनकी पढ़ाई पीछे हो रही है।
उधर, बीआरएबीयू में अगले महीने लगभग तीन लाख छात्रों का रिजल्ट जारी किया जाएगा। स्नातक सेकेंड सेमेस्टर का रिजल्ट तैयार किया जा रहा है। इसके दिसंबर महीने तक जारी हो जाने की उम्मीद है। स्नातक सेकेंड सेमेस्टर के अलावा पार्ट थ्री सत्र 2021-24 की कॉपियों का मूल्यांकन भी अंतिम दौर में है। दिसंबर में इसका भी रिजल्ट जारी होने की उम्मीद है। दिसंबर में पार्ट थ्री का रिजल्ट जारी होने से स्नातक के पुराने कोर्स का सत्र पूरा हो जाएगा। इसके बाद विवि में सिर्फ सीबीसीएस के ही विद्यार्थी रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।