Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Train Gate Boom Breaks After E-Rickshaw Collision Chaos Ensues

ई-रिक्शा ने तोड़ा दामोदपुर रेलवे गुमटी का बूमर, बड़ा हादसा टला

मुजफ्फरपुर में दामोदरपुर रेलवे गुमटी पर शनिवार शाम को एक ई-रिक्शा की ठोकर से बूमर टूट गया। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई और ई-रिक्शा पर सवार छात्र कूदकर भाग गए। आरपीएफ ने ई-रिक्शा को जब्त कर चालक के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 23 Feb 2025 04:35 AM
share Share
Follow Us on
ई-रिक्शा ने तोड़ा दामोदपुर रेलवे गुमटी का बूमर, बड़ा हादसा टला

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर-कपरपुरा रेलखंड की दामोदरपुर (राहुलनगर) रेलवे गुमटी संख्या 105 का बूमर शनिवार की शाम ई-रिक्शा की ठोकर से टूट गया। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। ई-रिक्शा पर सवार मैट्रिक के छात्र आनन फानन में कूदकर भागे। बूमर टूटने के बाद गेटमैन ने ई-रिक्शा चालक को पकड़ लिया। साथ ही इसकी सूचना कंट्रोल के माध्यम से आरपीएफ को दी। तत्काल स्लाइडिंग गेट बंदकर दो मेमू ट्रेन पास कराई गई।

इधर, बूमर टूटने से ब्रह्मपुरा-दामोदरपुर मार्ग पर जाम लग गया। रात आठ बजे का आलम यह था कि टूटा बूमर सड़क पर झूल रहा था। उसे हटाया नहीं गया था। इससे ब्रह्मपुरा-दामोदरपुर मार्ग के दामोदपुर रेलवे गुमटी से भारी वाहन नहीं पास कर रहा था। राहुल नगर हाट के पास लंबा जाम लगा था। इधर, आरपीएफ मौके पर पहुंचकर ई-रिक्शा को जब्त कर लिया है। साथ ही चालक को अपने साथ पोस्ट ले गई। गेटमैन की शिकायत पर पकड़े गए चालक के खिलाफ पीआर (प्राइमरी रिपोर्ट) दर्ज की है। आरपीएफ रविवार को चालक को सोनपुर स्थित रेल कोर्ट में पेश करेगी।

गेटमैन के रोकने के बावजूद घुसाया ई-रिक्शा :

बताया जाता है कि दानापुर-रक्सौल मेमू के लिए गुमटी का गेट बंद किया जा रहा था। गेटमैन गेट गिरा रहा था, इसी बीच तेज रफ्तार से मैट्रिक छात्रों को लेकर ई-रिक्शा गुमटी पार करने लगा। गेटमैन ने चिल्लाकर उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह जबरदस्ती ई-रिक्शा को गेट के अंदर घुसा दिया। गिर रहे बूमर और ई-रिक्शा के उपरी हिस्से में टक्कर से बूमर टूट गया। वहीं, ई-रिक्शा पर बैठे छात्रों को हल्की चोटे आयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें