Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur to Mumbai Special Parcel Vans for Royal Lychee Transport

छह विशेष ट्रेनों से मुंबई भेजी जाएगी शाही लीची

मुजफ्फरपुर से मुंबई के लिए 18 मई से शाही लीची भेजने की शुरुआत होगी। पवन एक्सप्रेस में 24 टन की विशेष पार्सल वैन जोड़ी जाएगी, जिससे 744 टन लीची भेजी जाएगी। इसके अलावा, अन्य ट्रेनों में भी पार्सल वैन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 11 May 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
छह विशेष ट्रेनों से मुंबई भेजी जाएगी शाही लीची

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली छह ट्रेनों के पार्सल वैन से शाही लीची मुंबई भेजी जाएगी। इसकी शुरुआत 18 मई से पवन एक्सप्रेस में विशेष पार्सल वैन (24 टन) जोड़कर शाही लीची भेजने से होगी। लीची की यह खेप 20 मई को मुंबई के कुर्ला फल मंडी पहुंच जाएगा। इसके अलावा समस्तीपुर और रक्सौल से मुंबई के बीच चलने वाली छह (साप्ताहिक) ट्रेनों में भी पार्सल वैन (24 टन) जोड़ा जाएगा, जिसपर लीची की लोडिंग होगी। पूर्व मध्य रेलवे ने 2000 टन से अधिक लीची ढुलाई का लक्ष्य रखा है। यहां से मुंबई के साथ दिल्ली, सूरत, जयपुर व अहमदाबाद लीची भेजी जाएगी।

फिलहाल छोटे लीची किसान विभिन्न एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों के एसएलआर (4 टन) से दिल्ली, मुंबई के लिए लीची भेज रहे है। इसके साथ ही किसान लीची की बुकिंग में अब डिजिटल भुगतान कर सकेंगे। इसके लिए रेलवे समर्पित लीची बुकिंग काउंटर (‘लिच्छवी पार्सल) पर यूपीआइ और क्यूआर कोर्ड लगाएगा। इससे बुकिंग के लिए भुगतान आसान और इसकी प्रक्रिया तेज हो जाएगी। पवन एक्सप्रेस से 744 टन लीची का लदान : सोनपुर रेल मंडल के वरीय वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार ने बताया कि पवन एक्सप्रेस (11062) के माध्यम से 31 दिनों तक प्रतिदिन 24-24 (कुल 744 टन) टन लीची मुंबई भेजने की तैयारी है। पवन एक्सप्रेस में दस दिनों से लूज रेल पार्सल बुकिंग की जा रही है। अन्य दिन भी लीज बुकिंग की सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर जंक्शन पर समर्पित लीची बुकिंग काउंटर, डिजिटल भुगतान, किसानों और उनके लीची के लिए शेड आदि की व्यवस्था की जा रही है, ताकि किसानों को ट्रेन से लीची की खेप दूसरे राज्यों में भेजने में सुविधा हो। लीची व्यापारियों के लिए विशेष सुविधाएं : - मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ‘लिच्छवी पार्सल कार्यालय की स्थापना - लीची को धूप से बचने के लिए जंक्शन पर शेड का निर्माण - व्यापारियों व किसानों के लिए भी समर्पित शेड का होगा संचालन - किसानों के लिए यूपीआई व क्यूआर कोड से बुकिंग राशि भुगतान की सुविधा - पार्सल ठेला व गाड़ियों को विशेष परमिट व लीची स्कैनिंग शुल्क में रियायत - राउंड द क्लॉक सहायता को मुजफ्फरपुर में हेल्पलाइन नंबर 9771429999 - सेंट्रल रेलवे से समन्वय को समर्पित टीम का गठन, वाणिज्य प्रबंधक नामित मुंबई जाने वाली इन ट्रेनों में भी लगेगी पार्सल वैन : 15267 (रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस) : प्रत्येक शनिवार -22553 (रक्सौल-एलटीटी अंत्योदय सुपरफास्ट) : प्रत्येक सोमवार -05557 (रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस) : प्रत्येक मंगलवार -05585 (रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस) : प्रत्येक शुक्रवार -01044 (समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस) : प्रत्येक बुधवार -05289 (मुजफ्फरपुर-पुणे) : प्रत्येक सोमवार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें