विधानसभा का घेराव कर मुख्यमंत्री से इंसाफ की करेंगे मांग
मुजफ्फरपुर में उर्दू-बांग्ला टीईटी प्रभावित उम्मीदवारों की बैठक हुई। उन्होंने आगामी विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री से इंसाफ की मांग करने के लिए विधानसभा का घेराव करने का निर्णय लिया। प्रभावित शिक्षक...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। उर्दू-बांग्ला टीईटी प्रभावित उम्मीदवारों की एक बैठक शुक्रवार को शहीद खुदीराम बोस प्रफुल्ल चाकी स्मारक स्थल पर हुई। जिले से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी इसमें शामिल हुए। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी विधानसभा सत्र में विधानसभा का घेराव कर मुख्यमंत्री से इंसाफ की मांग करेंगे।
प्रभावित शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने कहा कि हमारे हक व इंसाफ की लड़ाई विगत 10 वर्षों से जारी है। हमारी सिर्फ एक मांग है कि सरकार ने जो रिजल्ट 2014 में दिया था, जो आवेदन करवाया था, मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद कुछ तकनीकी खामियों की वजह से हमलोगों को फेल कर हमारे रिजल्ट को अमान्य कर दिया गया। ऐसे उम्मीदवारों की संख्या राज्य में लगभग 12,000 व जिले में 400 के करीब है। इसके लिए हमलोगों ने पूर्व में कई बार पटना में महारैली, धरना, भूख हड़ताल की। पुलिस की लाठियां भी खाई। मुख्यमंत्री ने कई मौकों पर आश्वासन भी दिया कि रिजल्ट को सुधार कर जल्द ही बहाली सुनिश्चित की जायेगी। बिहार बोर्ड की गलती का खामियाजा भुगत रहे हम उम्मीदवारों की उम्र सीमा अब समाप्त हो रही है।
बैठक में तबस्सुम प्रवीण, अखलाक हुसैन, आदिल रजा, अदनान रजा, सिनोद पासवान, सत्न पासवान, सौफिया नाज, अहमद रजा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।