Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Teachers Union Meeting Boycott of Government Competency Test Announced

सक्षमता परीक्षा का बहिष्कार करेंगे शिक्षक : संघ

मुजफ्फरपुर में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक में जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव ने सक्षमता परीक्षा 3 का बहिष्कार करने की घोषणा की। शिक्षकों का कहना है कि सरकार उनकी मांगों का सम्मान नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 4 March 2025 10:30 PM
share Share
Follow Us on
सक्षमता परीक्षा का बहिष्कार करेंगे शिक्षक : संघ

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला इकाई की बैठक मंगलवार को सदर अस्पताल रोड स्थित संघ भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव ने की। जिला अध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा सक्षमता परीक्षा 3 की घोषणा की गई है, लेकिन जिले के शिक्षक परीक्षा का बहिष्कार करेंगे।

सरकार सक्षमता के बहाने विशिष्ट शिक्षक बनाकर शिक्षकों के साथ महज धोखा कर रही है, जबकि हमारी मांग सहायक शिक्षक के दर्जे की है, 9300 से 34500 वेतनमान का है। स्नातक ग्रेड में प्रमोशन का है। प्रधान शिक्षक में प्रमोशन का है।

जिला उपाध्यक्ष श्रीकांत राय, जिला संगठन सचिव राजेश कुमार राय एवं जिला मीडिया प्रभारी सैयद अली इमाम ने कहा कि जिले के बहुत सारे शिक्षकों का एक दिन का वेतन काट लिया गया था। वैसे सभी भुगतान करने का आदेश विभाग के उच्च पदाधिकारी द्वारा दिया गया है। सभी प्रखंड के वेतन बनाने वाले कर्मी से आग्रह है कि समय से पूर्व वेतन विपत्र अनिवार्य रूप से जिला स्थापना में जमा कर दें, जिससे वेतन सहित एरियर का भुगतान होली से पहले सुनिश्चित हो सके।

बैठक में पंकज कुमार यादव, विनय कुमार द्विवेदी, विद्यानंद कुमार, उमाशंकर प्रसाद, तौसीफ आलम, रेवती रमण, हरि पासवान, उमाशंकर सिंह, रामदयाल राय, दिनेश रजक, संतोष कुमार सिंह, मोहम्मद गुफरान, जगन्नाथ महतो, सुबोध कुमार राय, सुधीर कुमार, बाल्मीकि कुमार, रेखा कुमारी, शबनम कुमारी, अनिता कुमारी, आभा देवी, रीमा देवी, नवनीत कुमार, शंकर, अजीत कुमार, सत्येंद्र नारायण सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें