ब्रजवासी को जीत पर शिक्षक संघ ने दी बधाई
मुजफ्फरपुर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अभय कुमार निर्भय और प्रधान सचिव पवन कुमार प्रतापी ने विधान परिषद सदस्य बंशीधर ब्रजवासी को उनकी ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी। शिक्षकों ने इसे अपने स्वाभिमान की...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुजफ्फरपुर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अभय कुमार निर्भय एवं प्रधान सचिव पवन कुमार प्रतापी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य बंशीधर ब्रजवासी को उनकी ऐतिहासिक जीत पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
शिक्षकों ने कहा कि यह शिक्षकों के स्वाभिमान की जीत है। यह जीत राजनीतिक दलों के लिए सबक है। संघ के संरक्षक रघुवंश प्रसाद सिंह, भूपनारायण पाण्डेय, बैद्यनाथ पाठक, रामेश्वर सिंह, कृष्णनंदन झा, उमेशचन्द्र यादव, सुरेश कुमार सुमन, रामनरेश ठाकुर, सुरेन्द्र कुमार, अखिलेश पाठक आदि शिक्षक नेताओं ने भी जीत पर बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।