Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Teachers Face Issues with Appointment Letters Due to Software Glitches

विशिष्ट शिक्षकों के पदस्थापन पत्र में कई तरह की गड़बड़ियां

मुजफ्फरपुर में विशिष्ट शिक्षकों के पदस्थापन पत्र में कई गड़बड़ियां सामने आई हैं। शिक्षकों का कहना है कि उनके आईडी या स्कूल का नाम गायब है, जिससे वे स्कूलों में योगदान नहीं कर पा रहे हैं। डीईओ ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 5 March 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on
विशिष्ट शिक्षकों के पदस्थापन पत्र में कई तरह की गड़बड़ियां

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। किसी के पदस्थान पत्र पर आईडी नहीं तो किसी के स्कूल का नाम ही गायब। विशिष्ट शिक्षकों के पदस्थापन पत्र में कई तरह की गड़बड़ी सामने आई है।

विभाग के सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी को लेकर शिक्षकों का स्कूलों में योगदान नहीं हो रहा है। दर्जनों शिक्षक इसके लिए बुधवार को डीईओ के पास पहुंचे। शिक्षकों ने कहा कि स्कूल में योगदान नहीं कराया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इसपर आईडी या स्कूल का नाम ही नहीं है। शिक्षकों ने कहा कि सात मार्च से पहले योगदान करना है। हमलोग क्या करें। दर्जनों शिक्षकों का यह मामला है। डीईओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि जिनके भी प्रिंट में इस तरह की गड़बड़ी है, सभी का नाम विभाग को भेजा गया है। इसमें सुधार कर मंगवाया जा रहा है। समय से शिक्षकों का स्कूलों में योगदान हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें