Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Teacher Counseling Cancelled Due to OTP Issues and Server Down

सर्वर डाउन रहने से नहीं आया ओटीपी, काउंसिलिंग स्थगित

मुजफ्फरपुर में दूसरे चरण के शिक्षकों की काउंसिलिंग मंगलवार को ओटीपी नहीं आने और सर्वर डाउन होने के कारण कैंसिल कर दी गई। अभ्यर्थी डीआरसीसी में देर शाम तक इंतज़ार करते रहे, लेकिन केवल 90 में से 250 में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 31 Dec 2024 10:12 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सक्षमता दूसरे चरण के शिक्षकों की काउंसिलिंग मंगलवार को एक बजे के बाद कैंसिल हो गई। मंगलवार को दो स्लॉट के बाद ओटीपी आया ही नहीं। सर्वर डाउन होने से इसके बाद की काउंसिलिंग नहीं हो सकी।

दूसरे दिन तीन स्लॉट के शिक्षकों की काउंसिलिंग कैसिंल हो गई। काउंसिलिंग कराने को लेकर देर शाम तक अभ्यर्थी डीआरसीसी में जमे रहे। छह बजे के बाद इन अभ्यर्थियों को लौट जाना पड़ा। दूसरे दिन 250 में 90 की ही काउंसिलिंग हो सकी। दो स्लॉट में 90 अभ्यर्थी ही आए थे। एक बजे के बाद ओटीपी को लेकर लगातार कर्मी भी हलकान रहे। शाम पांच बजे तक सर्वर डाउन रहा। ओटीपी नहीं आने से अभ्यर्थियों की संख्या लगातार बढ़ती रही। दो स्लॉट के बाद बाकी सभी पांच स्लॉट के अभ्यर्थी एक ही साथ पहुंच गए थे। इसके बाद विभाग से मार्गदर्शन मांगा गया। डीईओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि तीन स्लॉट की काउंसिलिंग कैंसिल कर दी गई। बाद में तिथि निर्धारित की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें