सत्र समाप्त, अब तक एक ही सेमेस्टर का मिला अंक पत्र
मुजफ्फरपुर में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड के विद्यार्थियों ने केवल एक सेमेस्टर का अंक पत्र मिलने पर आक्रोश व्यक्त किया। छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक से मिलने की कोशिश की, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी।...
मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता सत्र समाप्त होने के बाद भी अब तक एक ही सेमेस्टर का अंक पत्र मिल सका है। चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड के विद्यार्थी इसको लेकर शनिवार को बीआरए बिहार विवि पहुंचे।
बिहार छात्र संघ के नेतृत्व में ये विद्यार्थी परीक्षा नियंत्रक से मिलने गए, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी। इससे आक्रोशित हुए विद्यार्थियों ने कहा कि वे परीक्षा परिणाम के लिए लगातार विश्वविद्यालय का चक्कर काट रहे है। अब तक सिर्फ एक सेमेस्टर का अंकपत्र ही प्राप्त हुआ है, जबकि पूरा सत्र समाप्त हो चुका है। इस पर परीक्षा नियंत्रक के सहायक ने बताया कि सत्र 2020-24 (आठवें सेमेस्टर) का परीक्षा परिणाम एक-दो दिनों में प्रकाशित कर दिया जाएगा। छठे सेमेस्टर तक के अंकपत्र को कॉलेजों को भेज दिया गया है। इस दौरान छात्र संघ के जिला महामंत्री ओम प्रकाश ने कहा कि जून माह में ही सत्र 2021-25 के छठे सेमेस्टर, 2023-27 के दूसरे सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरवाया जा चुका है। इनकी परीक्षा का कार्यक्रम निकाला जाए। इस पर विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया है कि अगले सप्ताह में परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा और इस माह के अंत तक दोनों सेमेस्टर की परीक्षा ले ली जाएगी। मौके पर विवेक पटेल, उज्ज्वल, आशीष बिहारी तथा अन्य छात्र मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।