Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरMuzaffarpur Student Exam Features Questions on Poet Anamika s Birthplace

मुजफ्फरपुर की कवयित्री अनामिका पर सेंटअप परीक्षा में पूछा गया सवाल

फोटो सतीश, लाइव पर नहीं डालें मैट्रिक सेंटअप परीक्षा -पहले दिन हिन्दी

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 20 Nov 2024 01:45 AM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुजफ्फरपुर की साहित्यिक विलक्षण प्रतिभा सेंटअप परीक्षा के प्रश्नपत्र में भी छाई रही। अपनी साहित्य रचना से मुजफ्फरपुर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फलक पर पहुंचाने वाली जिले की बेटी कवयित्री अनामिका पर भी मैट्रिक सेंटअप परीक्षा में सवाल पूछा गया। सेंटअप परीक्षा के हिन्दी पेपर में पूछा गया कि कवयित्री अनामिका का जन्म किस राज्य में हुआ था।

पुस्तकालय की महत्ता से लेकर मद्य निषेध के परिणाम पर बच्चों से सवाल पूछे गए। सेंटअप परीक्षा के पहले दिन मंगलवार को हिन्दी के पेपर में व्याकरण के सवालों में बच्चे काफी उलझे रहे। परीक्षा में सवालों का पैटर्न भी बदल हुआ था। चैप्टर के भीतर से सवालों को पूछने के साथ ही साहित्य से संबंधित सवालों की संख्या बढ़ी है। मंगलवार को हिन्दी के पेपर में बाबा नागार्जुन से लेकर दिनकर पर कई सवाल पूछे गए। बाबा नागार्जुन का जन्म कब हुआ था? नागार्जुन के पैतृक गांव का नाम क्या है? मैथिली साहित्य की रचनाएं नागार्जुन किस उपनाम से करते थे? ऐसे सवाल पूछे गए थे। इसके साथ ही तीन साहित्यकारों का नाम देते हुए पूछा गया कि बिहार इनमें से किसकी जन्मस्थली है। परीक्षा देकर निकल रहे परीक्षार्थियों ने कहा कि हिन्दुस्तानी डांस म्यूजिक अकादमी पर भी सवाल पूछा गया। कुछ गद्धांश देकर सवाल पूछे गए, वे तो आसान थे मगर कई सवाल हमें कठिन लगे। परीक्षा में 441 स्कूलों में लगभग 68 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए।

अनुपस्थित छात्र मुख्य परीक्षा में नहीं होंगे शामिल

डीईओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि सेंटअप परीक्षा में सभी छात्र छात्राओं का शामिल होना अनिवार्य है। कुछ स्कूलों से 5-10 फीसदी बच्चों के अनुपस्थित होने की सूचना मिली है। सभी स्कूलों से हर दिन बच्चों की संख्या नाम के साथ रिपोर्ट करने को कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें