Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur SSC Exam on May 11 Strict Guidelines for Exam Centers

परीक्षा केन्द्र के आसपास ठेले पर भी सामान बिक्री पर रोक

मुजफ्फरपुर में कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा 11 मई को 32 केंद्रों पर आयोजित होगी। सभी साइबर कैफे और कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे। 19600 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा में मोबाइल ले जाना मना है। डीएम और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 8 May 2025 09:22 PM
share Share
Follow Us on
परीक्षा केन्द्र के आसपास ठेले पर भी सामान बिक्री पर रोक

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कार्यालय परिचारी की नियुक्ति के लिए प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा जिले के 32 केंद्रों पर 11 मई को होगी। इस दौरान परीक्षा केंद्र के आसपास स्थित सभी साइबर कैफे, कोचिंग सेंटर, फोटो कॉपी दुकानों को बंद रखने के साथ ही ठेला आदि पर खाद्य सामग्री, चाय, कॉफी, पानी इत्यादि की बिक्री को पूर्णत: बंद रखा जाएगा। डीएम ने गुरुवार को इसे लेकर निर्देश जारी किया। परीक्षा एक पाली में 12 बजे से 2 बजे तक होगी। परीक्षा में 19600 परीक्षार्थी शामिल होंगे। डीएम सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने संयुक्तादेश जारी कर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की है।

सभी अधिकारियों को अपनी-अपनी ड्यूटी पर समय से उपस्थित होने तथा विधि व्यवस्था संधारित रखते हुए शांतिपूर्ण परीक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। परीक्षा के सफल एवं सुचारु आयोजन सुनिश्चित करने के लिए जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनियुक्त अधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग समाहरणालय सभागार में की। मोबाइल लेकर नहीं जा सकेंगे परीक्षार्थी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में 11 बजे तक प्रवेश कर जाना होगा। मोबाइल लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी। अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार को नोडल पदाधिकारी तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को सहायक नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है। प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेंटर आब्जर्वर तथा एक महिला पर्यवेक्षिका की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षार्थियों की कड़ाई से फ्रिस्किंग करने का निर्देश दिया गया है। समाहरणालय सभाकक्ष के ऊपरी तल पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। प्रत्येक केंद्र पर वीडियोग्राफी की जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें