Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरMuzaffarpur-Sitamarhi Highway Expansion Delays Awaiting NHAI Decision

एनएच 77 पर रुन्नीसैदपुर में फ्लाईओवर या बाइपास पर हो रहा मंथन

मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी के सोनबरसा होते हुए नेपाल तक की यात्रा के लिए एनएचएआई ने फ्लाईओवर या बाईपास बनाने पर विचार किया है। सड़क को दो लेन से चार लेन में बदलने के लिए सरकार ने मंजूरी दी है। परियोजना की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 18 Nov 2024 10:23 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी के सोनबरसा होते हुए नेपाल तक कम समय में सफर करने के लिए अभी और इंतजार करना होगा। एनएचएआई के अधिकारी एनएच 77 के मुजफ्फरपुर सोनबरसा के बीच रून्नीसैदपुर में फ्लाईओवर बनाया जाए या बाईपास, इसपर मंथन में जुटे हुए हैं। इस मामले में कोई निर्णय होने के बाद ही काम में प्रगति आने की बात कही जा रही है।

इस सड़क को दो लेन से चार लेन में परिवर्त्तित करने के लिए सरकार ने अपनी सैद्धांतिक मंजूरी इस साल दी थी। इसके बाद एनएचएआई के अधिकारी इसके अलाइंमेंट को लेकर सर्वे शुरू करा चुके हैं। इसी बीच रून्नीसैदपुर में सड़क के चौड़ीकरण के लिए जमीन की कमी को देखते हुए बाइपास जैसे विकल्प पर भी विचार किया जा रहा है। इसको लेकर एनएचएआई के स्थानीय कार्यालय से मुख्यालय को एक प्रस्ताव भेजा गया है, जिसपर मुख्यालय के अधिकारी रायशुमारी कर रहे हैं। फ्लाईओवर या बाइपास में से किसी एक की सहमति बनने के बाद ही इस परियोजना का डीपीआर बनाने का काम शुरू किया जा सकेगा।

एनएचएआई से मिली जानकारी के अनुसार 85 किलोमीटर लंबी इस परियोजना पर 2400 करोड़ रुपये की लागत आने की संभावना है। वहीं सर्वे का काम इस साल दिसंबर तक पूरा कर लिया जाना है। इसके बाद कंसलटेंट नियुक्त कर डीपीआर बनाया जाएगा। डीपीआर स्वीकृत होने के साथ एनएचएआई निविदा निकालेगी। 2026 तक इस चार लेन का निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। हालांकि, अभी तक फलाईओवर या बाइपास पर सहमति नहीं बन पाने से कुछ देर होने की आशंका जताई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें