किताब, ड्रेस के नाम पर स्कूल चला रहे कमीशनखोरी का धंधा
मुजफ्फरपुर में भाकपा माले ने आरोप लगाया है कि स्कूल री-एडमिशन, किताब और ड्रेस के नाम पर कमीशनखोरी कर रहे हैं। डीएम को दिए मांग पत्र में कहा गया है कि सीबीएसई मान्यता प्राप्त ये स्कूल एनसीईआरटी की...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। री-एडमिशन, किताब व ड्रेस के नाम पर स्कूल कमीशनखोरी का धंधा चला रहे हैं। यह आरोप लगाते हुए भाकपा माले के नगर सचिव सूरज कुमार सिंह ने शुक्रवार को डीएम को मांग पत्र सौंपा और जांच की मांग की।
मांग पत्र में यह सवाल उठाया गया है कि इन स्कूलों की मान्यता सीबीईएसई से है। सीबीएसई ने एनसीईआरटी की किताबों को पढ़ाना तय किया है। बावजूद इसके ये निजी स्कूल किस कानून के तहत निजी प्रकाशकों की महंगी किताबों को खरीदने के लिए बाध्य करते हैं। स्कूलों को ड्रेस, किताब, कॉपी, बेचने का अड्डा बना दिया गया है। अभिभावकों को इन्हें खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इन्होंने स्कूल नहीं, बल्कि पैसा उगाही का सेंटर खोल रखा है। री-एडमिशन के नाम पर छात्रों से पैसा वसूला जा रहा है।
भाकपा माले ने इन पहलुओं पर अविलंब जांच कराते हुए दोषी स्कूलों की मान्यता को खत्म करने की मांग की है। भाकपा माले ने कहा कि अप्रैल के पहले सप्ताह में जिलाधिकारी का घेराव किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।