प्रश्नपत्र ले जाने को लेकर रविवार को भी खुला रहा स्कूल
मैट्रिक सेंटअप : -डीएन हाईस्कूल में रविवार को भी बुलाए गए शिक्षक -देर शाम तक
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मैट्रिक सेंटअप परीक्षा का प्रश्नपत्र ले जाने को लेकर रविवार को भी डीएन हाईस्कूल खुला रखा गया। 36 स्कूल निर्धारित शिड्यूल में प्रश्नपत्र नहीं ले गए थे। इनसे स्पष्टीकरण मांगते हुए रविवार को बुलाया गया था। तीन बजे तक महज 10 स्कूलों के हेडमास्टर ही प्रश्नपत्र लेने पहुंचे थे। इसके बाद संबंधित हेडमास्टर पर सख्ती की गई तो वे रविवार देर शाम तक प्रश्नपत्र लेने पहुंचते रहे। शाम सात बजे तक प्रश्नपत्र का उठाव होता रहा।
डीपीओ माध्यमिक संजय कुमार ने कहा कि देर शाम तक 36 में 24 स्कूल प्रश्नपत्र लेने पहुंचे। दो स्कूलों के हेडमास्टर ट्रेनिंग में रहने के कारण नहीं आ सके। इन्हें सोमवार दोपहर तक का मौका दिया गया है। डीपीओ ने कहा कि 19 नवंबर से मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा होनी है। प्रश्नपत्र की गोपनीयता अगर भंग होती है तो इसके लिए संबंधित स्कूल के हेडमास्टर जवाबदेह होंगे। डीपीओ ने कहा कि अब तक संख्या के आधार पर स्कूल प्रश्नपत्र ले जाते थे। इसके बाद कहीं कम तो कहीं अधिक प्रश्नपत्र ले जाने का मामला सामने आता था। ऐसे में इस बार छात्र-छात्राओं का पूरा रिकार्ड लेने के बाद ही प्रश्नपत्र दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।