Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरMuzaffarpur Schools Face Exam Irregularities Teachers Absent and Students Struggle

एक बेंच पर कहीं चार तो कहीं पांच बच्चे, कॉपियों की भी अदला-बदली

मुजफ्फरपुर में परीक्षा के दौरान स्कूलों में बच्चों की अनुपस्थिति और शिक्षकों की गैरहाजिरी की समस्या सामने आई है। डीपीओ संजय कुमार ने जांच के दौरान पाया कि कई स्कूलों में बच्चे एक-दूसरे से कॉपी बदल रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 20 Nov 2024 09:34 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एक बेंच पर कहीं चार तो कहीं पांच बच्चे बैठे थे। एक-दूसरे की कॉपी आपस में बदल कर सवालों का जवाब लिख रहे थे। एक शिक्षक कक्षा में तो बाकी बाहर गपशप में लगे थे। 12वीं तक के स्कूल में सेंटअप परीक्षा के अलावा अन्य कक्षा में एक भी बच्चे नहीं थे। मैट्रिक सेंटअप परीक्षा का यह हाल बुधवार को जिले में जांच में दौरान स्कूलों में दिखा। बुधवार को परीक्षा का दूसरा दिन था।

डीपीओ माध्यमिक संजय कुमार ने आधा दर्जन से अधिक स्कूलों में परीक्षा की जांच की। गड़बड़ी सामने आने पर चार स्कूल के प्रभारियों से 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा गया है। डीपीओ ने कहा कि परीक्षा के नाम पर अधिकांश हाईस्कूलों में अन्य कक्षा की पढ़ाई बंद है। 20 फीसदी से अधिक बच्चे परीक्षा से अनुपस्थित रह रहे हैं। हाजिरी 100 फीसदी की भेजी जा रही है।

शिक्षक 20-24, परीक्षा ली जा रही एक से दो कमरे में

डीपीओ ने कहा कि जिन स्कूलों में जांच की गई है, वहां 20 से 24 तक शिक्षक कार्यरत हैं, लेकिन एक-दो कमरे में ही सभी बच्चों को ठूंस कर परीक्षा ली जा रही है। ये स्कूल ऐसे हैं जो समय पर प्रश्नपत्र पर भी नहीं ले गए थे। इन सभी स्कूलों पर कार्रवाई की जा रही है। उत्क्रमित हाईस्कूल कदरकट्टा, उत्क्रमित हाईस्कूल नकटा के प्रभारी से परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर तो मीनापुर के दो मिडिल स्कूल से कक्षा में गड़बड़ी को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

केमेस्ट्री के सवाल हल करने में अधिकांश बच्चे नाकाम

विभिन्न हाईस्कूलों से परीक्षा देकर निकले बच्चों ने कहा कि साइंस में केमेस्ट्री का सवाल कठिन था। कई सवाल ऐसे थे, जो हमने पढ़े ही नहीं। बच्चों ने कहा कि सिलेबस अभी खत्म नहीं हुआ था। यहीं नहीं, न्यूमेरिकल भी हमारे लिए कठिन था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें