Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरMuzaffarpur Schools Face Deadline for Exam Center Reports

50 फीसदी केंद्राधीक्षकों ने अब तक नहीं दी रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर में इंटर परीक्षा के 74 और मैट्रिक के 83 केंद्रों में से 50 फीसदी की भौतिक जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है। डीईओ ने सभी केंद्राधीक्षकों को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। नई केंद्रों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 24 Nov 2024 05:33 PM
share Share

मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता इंटर परीक्षा के 74 और मैट्रिक के 83 केंद्रों में से 50 फीसदी की अब तक जांच कर भौतिक रिपोर्ट नहीं मिली है। यही नहीं केंद्र बनाए गए निजी विद्यालयों की भी रिपोर्ट अब तक केंद्राधीक्षक नहीं दे पाए हैं। डीईओ ने इन सभी को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। 21 नवंबर तक ही भौतिक जांच कर रिपोर्ट देनी थी।

बिहार बोर्ड के तलब पर केन्द्राधीक्षकों से जवाब मांगा गया है। डीईओ ने कहा कि सभी केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया था कि केन्द्र पर संसाधन, बेंच डेस्क की संख्या, आवासन की क्षमता समेत अन्य बिन्दुओं की रिपोर्ट दें, ताकि बोर्ड को भेजा जा सके। इस बार मैट्रिक और इंटर परीक्षा में कई नए केन्द्र बनाए गए हैं। वहीं, कई पुराने केन्द्रों को हटाया गया है। किस केन्द्र पर आवासन क्षमता के अनुरूप कितने बेंच डेस्क की जरूरत है। इसकी भी रिपोर्ट मांगी गई है, ताकि जरूरत के अनुसार केन्द्रवार बेंच डेस्क की व्यवस्था की जा सके। विशेष रूप से निजी विद्यालयों से संबंधित संसाधनों का भी ब्योरा देना है।

कई निजी स्कूल ने की केन्द्र हटाने की मांग, 30 में बना है केन्द्र :

जिले में मैट्रिक और इंटर परीक्षा में 30 निजी स्कूलों में केन्द्र बनाया गया है। इसमें मैट्रिक में 24 तो इंटर में 16 स्कूल में केन्द्र बनाया गया है। कई स्कूलों ने डीईओ कार्यालय में आवेदन दिया है कि केन्द्र बनाने से बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है। ऐसे में केन्द्र के रूप में संबंधित स्कूल को नहीं जोड़ा जाए। डीईओ ने कहा कि यह परीक्षा काफी महत्वपूर्ण है और बोर्ड के निर्देशानुसार केन्द्रों का निर्धारण सुविधानुसार किया जाता है। डीईओ ने कहा कि ऐसे स्कूल जो आनाकानी कर रहे, उनकी रिपोर्ट प्रशासन और विभाग को भेज दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें