Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Schools Closed Until January 11 Due to Severe Cold

सभी स्कूल को 11 जनवरी तक किया गया बंद

मुजफ्फरपुर में अत्यधिक ठंड को देखते हुए सभी स्कूल 11 जनवरी तक बंद रहेंगे। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 5 Jan 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता जिले में अत्यधिक ठंड को देखते हुए सभी स्कूल को 11 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने रविवार को इसको लेकर आदेश जारी किया।

डीएम ने आदेश दिया है कि जिले में अत्यधिक ठंड के मौसम और कम तापमान की स्थिति बनी हुई है। इस कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। जिला के सभी निजी-सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में वर्ग-8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों को 11 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। वर्ग-8 से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 09 से दोपहर 03.30 बजे के बीच संचालित की जा सकती हैं। बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन इससे मुक्त रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें