गोशाला ईदगाह में शुरू हुई लीची की तुड़ाई
मुजफ्फरपुर के गोशाला ईदगाह में शुक्रवार को शाही लीची की तुड़ाई की गई। इसे शनिवार को बिहार संपर्क क्रांति से दिल्ली भेजा जाएगा, जहाँ यह आजादपुर मंडी में 125-150 रुपये प्रति किलो बिकने की उम्मीद है।...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 10 May 2025 01:50 AM

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गोशाला ईदगाह के बगान में शुक्रवार को शाही लीची की तुड़ाई की गई। शनिवार की सुबह इसे बिहार संपर्क क्रांति से दिल्ली भेजा जाएगा। रविवार की सुबह दिल्ली की आजादपुर मंडी पहुंचेगी। लीची व्यापारी मो. निजाम ने बताया कि जिले में सबसे पहले गोशाला ईदगाह की लीची पकती है। इसलिए सबसे पहले यहां से तुड़ाई शुरू होती है। बताया कि यह यह लीची आजादपुर मंडी में 125-150 रुपये किलो के बीच बिकने का अनुमान है। इधर कुछ अन्य बगानों में भी लीची लाल हुई है, जो 15 मई तक पक जाएगी। 20 मई के बाद बगानों से शाही लीची की तुड़ाई शुरू हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।