Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur s Ghiri Pond to Undergo Renovation with 2 62 Crore Funding for Water Conservation

घिरनी पोखर के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण में खर्च होंगे 2.62 करोड़

मुजफ्फरपुर में घिरनी पोखर का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के लिए 2.62 करोड़ रुपए खर्च होंगे। नगर निगम ने इसकी तकनीकी अनुमोदन और प्रशासनिक स्वीकृति के लिए पत्र लिखा है। योजना 26 अप्रैल 2023 को पास हुई थी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 18 Jan 2025 02:50 AM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जल जीवन हरियाली से शहर के घिरनी पोखर के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण पर 2.62 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसको लेकर नगर निगम ने नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव को पत्र लिखा है। इसमें तकनीकी अनुमोदन व प्रशासनिक स्वीकृति संग राशि आवंटन का अनुरोध किया गया है।

पोखर को संवारने की योजना 26 अप्रैल 2023 को निगम बोर्ड की बैठक में पास हुई थी। पौने दो साल बाद अब नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने इसे धरातल पर लाने की कवायद शुरू की है। तालाब का जीर्णोद्धार कर चहारदरवारी कराई जाएगी। साथ ही भविष्य में मछली पालन के अलावा बाहर मछली मंडी या अन्य कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने की संभावनाओं पर काम होगा। इससे निगम की आमदनी भी बढ़ेगी।

पोखर की जमीन पर लग रही सब्जी मंडी

सौ साल से अधिक का विरासत समेटे घिरनी पोखर का नामोनिशाम मिट चुका है। हर जगह कूड़ा-राबिश भरकर पोखर का अस्तित्व ही मिटा दिया है। फिलहाल वहां सब्जी मंडी लगती है। इसकी बंदोबस्ती निगम करता है। वार्ड पार्षद केपी पप्पू के मुताबिक स्कूली जीवन से ही पोखर को देखते रहे पर अब नजर नहीं आता। दो एकड़ से अधिक जमीन पर पोखर फैला हुआ था।

बेहतर होगा भूजल स्तर

घिरनी पोखर के जीर्णोद्धार से आने वाले समय शहर का भूजल स्तर सुधारने में मदद मिलेगी। पुराने या प्राकृतिक जलस्रोतों के गायब होने से फिलहाल भूजल स्तर का बुरा हाल है। ठंड में भी गंभीर स्थिति है। शहर में सामान्य भूजल स्तर 25 फीट के बदले कई इलाकों में 40-41 फीट नीचे पहुंच गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें