दो साल पहले प्रस्ताव पास पर अब तक नहीं बनी सड़क
मुजफ्फरपुर में नगर निगम की स्थायी समिति की बैठक में पास हुए सड़क निर्माण और कालीकरण के प्रस्ताव दो साल से फाइलों में अटके हैं। जर्जर सड़कों के किनारे खुले नाले के कारण बारिश में जलजमाव की समस्या बढ़...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में प्रस्ताव पास होने के करीब दो साल बाद भी सड़क निर्माण और कालीकारण की योजनाएं फाइलों में अटकी है। बीते 11 मई 2023 को वार्ड दो के अंतर्गत ब्रह्मपुरा सोडा गोदाम से ब्रजबिहारी गली होते हुए एनएच 28 तक और ब्रह्मस्थान से कृष्णा टोली होकर पेट्रोल पंप (एनएच 28) के पास निकलने वाली सड़क के निर्माण/कालीकरण का प्रस्ताव पास हुआ था। दोनों सड़कें पूरी तरह जर्जर हो चुकी हैं। लंबे समय से गिट्टी-पत्थर बिखरे हुए हैं। धूल उड़ती रहती है। वाहनों के आवागमन में परेशानी की बात छोड़िए, कई जगह पैदल चलना भी मुश्किल है।
दो साल पहले बैठक में सदस्य राजीव पंकू केयह मामला उठाने पर तत्कालीन नगर आयुक्त ने निगम के कार्यपालक अभियंता को पथ निर्माण विभाग से सुझाव लेकर जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। बाद में संबंधित सड़कों को लेकर स्थानीय वार्ड पार्षद गायत्री चौधरी ने स्टैंडिंग के फैसले का हवाला देते हुए नगर आयुक्त को पत्र भी लिखा पर अब तक नतीजा सिफर रहा।
कच्चे नाले ने बढ़ाई परेशानी
एनएन 28 से शहर को जोड़ने वाली इन दोनों सड़कों के किनारे खुले व कच्चे नाला ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। वार्ड पार्षद गायत्री चौधरी के मुताबिक जर्जर सड़कों के किनारे कच्चा व खुला नाला है। इससे बारिश के मौसम में तीन-चार महीने भीषण जलजमाव होता है। नारकीय स्थिति रहती है। ऐसे में बिना नाला निर्माण के सड़क बनाने पर जलजमाव से रोड क्षतिग्रस्त होने के साथ पैसे की बर्बादी होगी। उन्होंने जनहित में सड़क के साथ ही नाला निर्माण कराया जरूरी बताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।