डेंगू के चार नये मरीज मिले, संख्या 327 हुई
मुजफ्फरपुर जिले में डेंगू के चार नए मरीज मिले हैं। इनमें बोचहां, गायघाट और मुशहरी के रहने वाले हैं। इससे जिले में डेंगू पीड़ितों की कुल संख्या 327 हो गई है। मुशहरी और मीनापुर डेंगू के हॉट स्पॉट बनते...
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में डेंगू के चार नये मरीज मिले हैं। इनमें एक-एक बोचहां व गायघाट और दो मुशहरी प्रखंड क्षेत्र के रहने वाले हैं। चार नये मरीज मिलने से जिले में डेंगू पीड़ितों की संख्या 327 हो गई है। जिले में मुशहरी और मीनापुर डेंगू का हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। दो नये मरीज के साथ मुशहरी में डेंगू पीड़ितों का आंकड़ा 105 हो गया है। वहीं मीनापुर में 60 मरीज मिल चुके हैं। इसके अलावा अबतक औराई में 9, बंदरा में दो, बोचहां में 29, गायघाट में 12, कांटी में 21, कटरा में 12, कुढनी में 15, मोतीपुर में 7, मड़वन में दो, मुरौल में एक, पारू में छह, सकरा में आठ, साहेबगंज में चार, सरैया में आठ और शहरी क्षेत्र में 26 मरीज मिल चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।