Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Recruitment Scam Fake Teacher Advertisements Misleading Applicants

शिक्षक व अधिकारी की भर्ती के नाम पर निजी संस्थान का खेल

मुजफ्फरपुर में शिक्षक और अधिकारियों की भर्ती का एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है। एक निजी संस्थान द्वारा जारी विज्ञापन में शिक्षकों से आवेदन मांगे जा रहे हैं, जबकि शिक्षा विभाग ने ऐसी किसी भर्ती की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 23 Feb 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षक व अधिकारी की भर्ती के नाम पर निजी संस्थान का खेल

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शिक्षक से लेकर अधिकारी तक की भर्ती का खेल मुजफ्फरपुर समेत अन्य जिलों में चल रहा है। एक निजी संस्थान द्वारा शिक्षकों की भर्ती का निकाला गया विज्ञापन लोगों को ठगी का शिकार बना रहा है। शिक्षक पद देख लोग इस विज्ञापन के झांसे में आ रहे हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि हमारे विभाग से ऐसी कोई भर्ती नहीं निकली है और न ही इस तरह का कोई विज्ञापन है।

जिले समेत सूबे के अलग-अलग जिलों में शिक्षण केन्द्र खोलने और उसमें अलग-अलग पदों पर नियुक्ति का झांसा लोगों को दिया जा रहा है। कई शिक्षकों के पास जब यह विज्ञापन आया तो ठगी का मामला सामने आया। शिक्षकों का कहना कि कोई निजी संस्थान इतने बड़े पैमाने पर भर्ती का झांसा देकर आवेदन ले रहा है और लोग इसके झांसे में आ भी रहे हैं। शिक्षा विभाग या सरकार द्वारा ऐसी कोई भर्ती नहीं की जा रही है। इस संस्थान ने बकायदा आवेदन करने से लेकर इंटरव्यू तक का शिड्यूल जारी किया है। एक-एक जिले में 300 से 500 तक की रिक्ति निकाली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें