आज तय होगा सरकारी बसों के निकलने को रूट
मुजफ्फरपुर में गोबरसही रेलवे गुमटी 25 से 28 नवंबर तक छह घंटे बंद रहेगी, जिससे सरकारी बसों के परिचालन पर असर पड़ेगा। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम नए रूट चार्ट के अनुसार बसों का संचालन करेगा। इमलीचट्टी से...
मुजफ्फरपुर। गोबरसही रेलवे गुमटी 25 से 28 ³नवंबर तक प्रतिदिन छह-छह घंटे तक बंद रहने से सरकारी बसों के परिचालन पर भी असर पड़ सकता है। इमलीचट्टी से निकलने वाली बसें माड़ीपुर, पावर हाउस चौक, गोबरसही गुमटी होकर ही एनएच पर निकलती हैं। इसको लेकर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम रविवार को बसों का रूट तय करेगा। क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार ने बताया कि मिली सूचना के आलोक में रूट चार्ट तय किया जाएगा। इसे लेकर ट्रैफिक विभाग से भी मार्गदर्शन लिया जाएगा। संभावना जताई जा रही की पटना जाने वाली बसों को इमलीचट्टी, माड़ीपुर, भगवानपुर फ्लाईओवर, यादव नगर या फिर इमलीचट्टी से जूरन छपरा, ब्रह्मपुरा, बीबीगंज भगवानपुर होकर निकाला जाए। वहीं, बैरिया की तरफ जाने वाली बसों को इमलीचट्टी जूरन छपरा, ब्रह्मपुरा, लक्ष्मी चौक बैरिया होकर निकला जाए।
मालूम हो कि शहर जाम नहीं लगे। इसके लिए सरकारी बसों के रूट को बदला गया था। इमलीचट्टी से निकलने वाली सभी बसें माड़ीपुर, पावर हाउस चौक, गोबरसही गुमटी होकर ही निकलती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।