Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरMuzaffarpur Railway Extends Platform Block for Foot Over Bridge Construction

अभी 15 दिन और बंद रहेगा जंक्शन का प्लेटफॉर्म सात व आठ

- एफओबी के फाउंडेशन निर्माण को मिला था 63 दिनों का ब्लॉक - 26 नवंबर

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 25 Nov 2024 01:07 AM
share Share

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कंबाइन्ड टर्मिनल बिल्डिंग (सीटीबी) को जंक्शन के प्लेटफॉर्मों से जोड़ने के लिए बन रहे फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) के फाउंडेशन कार्य को लेकर रेलवे ने ब्लॉक की अवधि बढ़ा दी है। इस कारण प्लेटफॉर्म सात और आठ अभी 15 दिन और बंद रहेगा। आरएलडीए की मांग पर रेलवे ने समय बढ़ाया है। इस दौरान एफओबी के फाउंडेशन का काम होगा। दूसरे चरण में एफओबी के टॉप का निर्माण होगा।

अब 10 दिसंबर की मध्य रात्रि तक आरएलडीए एफओबी के फाउंडेशन का निर्माण करेगा। इस दौरान ट्रेनों का परिचालन पहले दिए गए निर्देशों के अनुरूप ही होगा। पहले 26 नवंबर तक के लिए रेलवे ने ब्लॉक दिया था। इसके बाद से प्लेटफॉर्म सात और आठ से ट्रेनों का परिचालन बंद है। यह ब्लॉक 63 दिनों का था जो अब बढ़कर 78 दिनों का हो जाएगा।

ब्लॉक बढ़ने से प्लेटफॉर्म पर बना रहेगा दबाव :

ऑपरेटिंग विभाग के अधिकारी ने बताया कि प्लेटफॉर्म सात और आठ के बंद होने के बाद 05260 नरकटियागंज मुजफ्फरपुर 10 दिसंबर तक समस्तीपुर डिविजन में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी। वहीं, 05288 रक्सौल-मुजफ्फरपुर भी समस्तीपुर डिविजन में ही ढाई घंटे नियंत्रित कर चलेगी। अगले 10 दिसंबर तक प्लेटफॉर्म सात और आठ से खुलने वाली ट्रेनें प्लेटफॉर्म छह और एक से खुलेंगी। ब्लॉक का समय 15 दिनों के लिए और बढ़ाने के बाद प्लेटफॉर्म एक व छह पर यात्रियों का दबाव बना ही रहेगा।

इन ट्रेनों का बदलेगा प्लेटफॉर्म :

ट्रेन नाम पुराना प्लेटफॉर्म नया प्लेटफॉर्म

05260/61 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू 07 01

05595/96 समस्तरपुर-मुजफ्फरपुर डेमू 07 06

05266/65 पाटलिपुत्र दरभंगा मेमू 07 06

15556/57 बापूधाम मोतिहारी पाटलिपुत्र इंटरसिटी 08 01

05288/57 रक्सौल मुजफ्फरपुर नरकटियागंज 08 01

15216/05287 नरकटियागंज मुजफ्फरपुर रक्सौल 08 06

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें