Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Railway Construction of FOB Resumes Train Operations Suspended on Platform 6

प्लेटफॉर्म छह से 95 दिनों के लिए ट्रेन परिचालन हुआ बंद

मुजफ्फरपुर में कंबाइंड बिल्डिंग टर्मिनल के लिए एफओबी का निर्माण फिर से शुरू हुआ है। इसके चलते प्लेटफॉर्म छह से अगले 95 दिनों तक ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा। रेलवे ने मेगा ट्रैफिक ब्लॉक की अनुमति दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 10 March 2025 03:57 AM
share Share
Follow Us on
प्लेटफॉर्म छह से 95 दिनों के लिए ट्रेन परिचालन हुआ बंद

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कंबाइंड बिल्डिंग टर्मिनल को प्लेटफॉर्म सात-आठ और एक-छह को जोड़ने वाले 18 मीटर चौड़े एफओबी का निर्माण फिर से शुरू हुआ है। इसको लेकर प्लेटफॉर्म छह से अगले 95 दिनों तक के लिए ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा। रेलवे ने आरएलडीए को मेगा ट्रैफिक ब्लॉक की अनुमति रविवार की दोपहर दो बजकर 40 मिनट से दे दी है।

इसको लेकर ट्रेनों के परिचालन व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। प्लेटफॉर्म छह से खुलने वाली आठ ट्रेनों में से छह ट्रेनों को प्लेटफॉर्म आठ और एक ट्रेन को प्लेटफॉर्म सात पर शिफ्ट किया गया है। वहीं, 15556 बापूधाम-मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र स्पेशल का परिचालन एक नंबर प्लेटफॉर्म से होगा। जरूरत के अनुसार इसके प्लेटफॉर्म में बदलाव भी हो सकता है। वर्तमान में इसका परिचालन आठ नंबर प्लेटफॉर्म से हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।