Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Protest Pappu Yadav Calls for Bihar Shutdown Against BPSC Exam Fraud

सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर समर्थकों ने निकाला जुलूस

मुजफ्फरपुर में सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर छात्र युवा शक्ति के सदस्यों ने प्रदर्शन किया। यह जुलूस 70वीं बीपीएससी परीक्षा में धांधली और प्रश्नपत्र लीक के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर निकाला...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 12 Jan 2025 08:53 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सांसद पप्पू यादव के सम्पूर्ण बिहार बंद के आह्वान के मद्देनजर छात्र युवा शक्ति के सदस्यों ने रविवार को शहर के आरडीएस कॉलेज गेट के पास प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाला। यह जुलूस आमगोला, कल्याणी, जवाहरलाल रोड होते हुए सरैयागंज टावर चौक पर समाप्त हुआ। संगठन के नेता वेद प्रकाश ने बताया कि सांसद पप्पू यादव ने 70वीं बीपीएससी परीक्षा में हुई धांधली समेत महत्वपूर्ण परीक्षाओं का प्रश्नपत्र लीक के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच व फिर से परीक्षा कराने की मांग को लेकर बिहार बंद का आह्वान किया था। इसके तहत ही शहर में प्रदर्शन करने के साथ जुलूस निकाला गया। मौके पर प्रभात रंजन झा, आशा देवी, संजीव निराला, मणि शंकर कुमार, चितरंजन कुमार, सत्यनारायण यादव, राम बच्चन मालाकार, रूपेश कुमार झा, विकास कुमार, ओंकारनाथ चौधरी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें