Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Property Dealer Ashutosh Shahi Murder Case High Court Grants Bail to Lawyer Kassem Hassan

आशुतोष शाही हत्याकांड में डॉलर को मिली जमानत

मुजफ्फरपुर के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही हत्याकांड में वकील सैयद कासिम हसन को हाईकोर्ट ने जमानत दी है। कासिम ने पिछले साल कोर्ट में सरेंडर किया था और तब से जेल में थे। उनके वकील ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 22 Feb 2025 03:49 AM
share Share
Follow Us on
आशुतोष शाही हत्याकांड में डॉलर को मिली जमानत

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही हत्याकांड में चंदवारा निवासी वकील सैयद कासिम हसन उर्फ कासिम हुसैन उर्फ डॉलर को हाइकोर्ट ने रेगुलर जमानत दी है। पिछले साल चार जून को कोर्ट में सरेंडर के बाद से डॉलर जेल में था।

अभियुक्त की ओर से वरीय अधिवक्ता योगेश चन्द्र वर्मा ने न्यायमूर्ति रमेश चंद्र मालवीय की एकलपीठ को बताया कि इस मामले में उनके मुवक्किल को आपसी रंजिश के कारण फंसाया गया है। उनका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। वे मुजफ्फरपुर के जाने माने वकील हैं।

इस मामले में आरोपित शूटर उज्ज्वल को सात फरवरी को जमानत मिली थी। इससे पहले कुमार रणंजय ओंकार को जमानत मिली थी। इस मामले में सभी सात आरोपितों को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है।

मालूम हो कि, जुलाई 2023 में आशुतोष शाही की हत्या चंदवारा में कर दी गयी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें