Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Power Substations Capacity Expansion Approved for Uninterrupted Electricity Supply

मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के 123 पीएसएस की बढ़ेगी क्षमता

मुजफ्फरपुर में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए ऊर्जा विभाग ने 123 पावर सब स्टेशनों की क्षमता बढ़ाने का प्रस्ताव मंजूर किया है। इसके लिए 158.81 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। इससे बिजली की ट्रिपिंग और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 23 Dec 2024 07:06 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। निर्बाध बिजली देने के लिए ऊर्जा विभाग पावर सब स्टेशनों (पीएसएस) की क्षमता बढ़ाएगी। इसे लेकर नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। एनबीपीडीसीएल के अंतर्गत आने वाले 123 पीएसएस की क्षमता में वृद्धि होगी।

इसमें मुजफ्फरपुर अंचल अधीन दो दर्जन से अधिक पीएसएस होंगे। इसके लिए ऊर्जा विभाग ने 158.81 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। क्षमता बढ़ाने के लिए जल्द ही पीएसएस को चिह्नित करने का काम शुरू होगा। एक पीएसएस की क्षमता 50 मेगावाट से अधिक तक बढ़ाई जा सकती है।

लोड बढ़ाने को लेकर दिया था प्रस्ताव :

जानकारी हो कि पीएसएस पर लगातार अतिरिक्त लोड बढ़ता जा रहा है। ऐसे में बिजली आपूर्ति चरमराने लगती है। ट्रिपिंग की समस्या होती है। फ्यूज कॉल बढ़ जाता है। इन समस्याओं को लेकर एनबीपीडीसीएल ने ऊर्जा विभाग को पीएसएस का लोड बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था। प्रस्ताव को ऊर्जा विभाग ने स्वीकृति दे दी है।

अब जल्द होगा कार्य के लिए निविदा :

बताया जाता है कि राशि स्वीकृति के बाद संबंधित अंचल से अब क्षमता बढ़ाने योग्य पीएसएस की सूची तलब की जाएगी। जिसके बाद क्षमता वृद्धि के लिए एजेंसी का चयन होगा। निविदा होगी और फिर लोड बढ़ाया जाएगा। विद्युत कंपनी की ओर से बताया गया है कि मुजफ्फरपुर अंचल में दो दर्जन बड़े क्षमता वाले पीएसएस का लोड बढ़ाया जाएगा। इससे निर्वाध बिजली मिलेगी। ट्रिपिंग और लो वोल्टेज से छुटकारा भी मिल सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें