एएसपी (डाक) पूर्वी को मिला प्रवर डाकपाल का अतिरिक्त प्रभार
मुजफ्फरपुर के प्रधान डाकघर में सहायक डाक अधीक्षक एमके राव को प्रवर डाकपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। यह पद पिछले कई वर्षों से प्रभार में चल रहा था, और गिरीश कुमार दास के स्थानांतरण के बाद यह...
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। प्रधान डाकघर के सहायक डाक अधीक्षक (एएसपी डाक) पूर्वी एमके राव को शुक्रवार को प्रवर डाकपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। प्रवर डाकपाल गिरीश कुमार दास के स्थानांतरण के बाद इसका प्रभार प्रवर डाक अधीक्षक शंभू राय को दिया गया था। लेकिन, उन्होंने कुछ निजी कारणों का हवाला देकर प्रभार लेने से मना कर दिया। इसके बाद इस पद पर सहायक डाक अधीक्षक को प्रतिनियुक्ति किया गया है।
यह पद बीते कई वर्षों से लगातार प्रभार में ही चल रहा था। मार्च 2024 में गिरीश कुमार दास की इस पद पर प्रतिनियुक्ति की गई। उस दौरान प्रधान डाक घर में लंबे समय तक स्थाई प्रवर डाकपाल के रहने की उम्मीद जताई गई थी। लेकिन, पिछले साल दिसंबर में एक विभागीय मामले में नाम आने के बाद उनका स्थानांतरण कर दिया गया। तब से यह पद लगातार प्रभार में चल रहा है। इससे प्रधान डाकघर में कार्यरत कर्मियों के वेतन के अलावा अन्य वित्तीय निकासी में परेशानी आ रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।