पॉलिटेक्निक के छात्रों ने जाना इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन
मुजफ्फरपुर के राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्रों ने इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्रो. सैयद असद रहमान ने छात्रों को ट्रेनिंग दी। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. ठाकुर कुमार...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्रों ने गुरुवार को इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन के बारे में जाना। आईआईटी पटना से आये प्रो. सैयद असद रहमान ने छात्रों को इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन की जानकारी दी।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. ठाकुर कुमार संजय और अन्य शिक्षकों ने किया। राजकीय पॉलिटेक्निक के रजिस्ट्रार और सेंटर फॉर एक्सीलेंस के समन्वयक डॉ. वीरेंद्र कुमार ने बताया कि छात्रों को इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन की ट्रेनिंग सेंटर फॉर एक्सीलेंस के तहत दी गई है। इस ट्रेनिंग में छात्रों को बताया गया कि आज के समय में उद्योगों में कम समय में अधिक से अधिक उत्पाद कैसे तैयार किया जाए। इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन में स्काडा और पीएलसी तकनीक का इस्तेमाल कर उत्पाद कैसे तैयार किया जाए। छात्रों को इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन में इस्तेमाल होने वाले उपकरण के बारे में भी बताया गया। रजिस्ट्रार ने बताया कि इस ट्रेनिंग में पांचों ब्रांच के छात्र मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।