महिला पॉलिटेक्निक में होगा अमानत और ऑटोकैड का प्रशिक्षण
मुजफ्फरपुर के राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में लैंड सर्वेयर (अमानत) और ऑटोकैड का प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। लैंड सर्वेयर का एक वर्ष का कोर्स 10,000 रुपये में और ऑटोकैड का छह महीने का कोर्स 6,500 रुपये में...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में लैंड सर्वेयर (अमानत) और ऑटोकैड (टूडी, थ्रीडी व अमानत) का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसको लेकर कॉलेज की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।
लैंड सर्वेयर का कोर्स एक वर्ष का होगा। इसके लिए 10 हजार रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। इसमें अमानत के साथ ही भूमि और भवन के लिए नक्शा बनाने का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं ऑटोकैड कोर्स की अवधि छह महीने की होगी। इसके लिए 6500 रुपये शुल्क देना होगा। दोनों ही प्रशिक्षण कोर्स के लिए फी का भुगतान दो किश्तों में करना है। वहीं मैट्रिक उत्तीर्ण या समकक्ष महिला-पुरुष इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में दाखिला ले सकते हैं। इसके लिए दोनों कोर्स में 60-60 सीटें निर्धारित की गई हैं। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बरुण कुमार राय ने बताया कि दोनों कोर्स रोजगारपरक हैं। लैंड सर्वेयर और अमानत प्रशिक्षितों को भविष्य में बेहतर मौके मिलेंगे।
बता दें कि विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से तकनीकी शिक्षण संस्थानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस प्रकार के कोर्स की शुरुआत की जा रही है। राजकीय पॉलिटेक्निक नयाटोला में अमानत प्रशिक्षण का कोर्स पहले से चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।