पॉलिटेक्निक छात्रों ने खेल प्रतियोगिताओं में दिखाया दम
उमंग प्रतियोगिता के लिए टीम का होना है चयन 24 नंवबर तक चलेगी आंतरिक
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। राजकीय पॉलिटेक्निक में चल रही आंतरिक खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को छात्रों ने विभिन्न खेलों में अपना दम दिखाया। दूसरे दिन कॉलेज में वॉलीबॉल, टेनिस, कैरम बोर्ड, शतरंज, लांग जंप और दौड़ प्रतियोगिता हुई। पालिटेक्निक कॉलेजों में होने वाली उमंग प्रतियोगिता के लिए टीम चयन को यह आंतरिक प्रतियोगिता हो रही है, जो 24 नंवबर तक चलेगी। खेल प्रतियेागिता के साथ रंगोली प्रतियोगिता भी हुई। शनिवार को प्रतियोगिता का फाइनल होगा।
उधर, पालिटेक्निक कॉलेज में शनिवार को रक्त्दान शिविर का भी आयोजन किया जायेगा। रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक विद्यार्थियों की हिस्सेदारी के लिए कॉलेज में सदर अस्पताल के ब्लड बैंक से आये रंजीत कुमार और पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य ठाकुर संजय कुमार ने उन्हें प्रोत्साहित किया। यह कार्यक्रम एनएसएस के तत्वावधान में किया जा रहा है। एनएसएस के समन्वयक डॉ. शिवप्रकाश कुमार ने बताया कि कॉलेज में रक्तदान सुबह 11 बजे होगा। इसमें कॉलेज के शिक्षक और छात्र के अलावा बाहर के लोग भी शामिल हो सकते हैं। मौके पर प्रो. निखिल कुमार, प्रो. ब्रजभूषण चौधरी, डॉ. वीरेंद्र कुमार, प्रो. योगेश कुमार, प्रो. अन्नूपर्णा शर्मा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।