Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरMuzaffarpur Polytechnic Exam Dates Announced December 9-19

पॉलिटेक्निक के छात्रों की परीक्षा नौ दिसंबर से

राज्य प्रावैधिक शिक्षा पर्षद ने जारी किया शेड्यूल न्यू और ओल्ड कोर्स के छात्रों की

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 5 Nov 2024 06:52 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुजफ्फरपुर सहित राज्यभर के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में परीक्षा की तारीख राज्य प्रावैधिक शिक्षा पर्षद ने जारी कर दी है। इसका पत्र भी सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को भेज दिया है। पहले सेमेस्टर की फाइनल परीक्षा नौ से 19 दिसंबर तक होगी। नये और ओल्ड कोर्स की परीक्षा एक साथ होगी।

पर्षद ने पॉलिटेक्निक कॉलेजों के प्राचार्यों को कहा है कि हर हाल में तीन से पांच दिसंबर के बीच इंटरनल के अंक भेज दें। छात्र इन्हीं तारीखों में परीक्षा के लिए फीस जमा करेंगे। परीक्षा का फॉर्म भी तीन से पांच दिसंबर तक भरा जायेगा। आवेदन का सत्यापन चार से छह दिसंबर तक होगा। छात्रों को एडमिट कार्ड सात दिसंबर को मिलेगा। पर्षद ने कहा है कि रिजल्ट जारी होने के बाद इंटरनल के अंक में बदलाव नहीं होगा। विद्यार्थियों के आवेदन पत्र के सत्यापन की जिम्मेदारी संस्थान की होगी। अगर कोई गलती मिलती है तो आवेदन रद्द कर राशि जब्त कर ली जायेगी। आवेदन के सत्यापन में कॉलेज के प्राचार्य विद्यार्थी का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, फोटो का मिलान करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें