Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरMuzaffarpur Polytechnic College Hosts Parent-Teacher Meeting for Low Attendance Students

75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले छात्रों के अभिभावक बुलाये गये

मुजफ्फरपुर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के 200 छात्रों के अभिभावकों को बुलाया गया। अभिभावकों को छात्रों के रिपोर्ट कार्ड दिखाए गए और उन्हें बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 20 Nov 2024 09:40 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बुधवार को तीसरे और पांचवें सेमेस्टर में कम उपस्थिति वाले 200 छात्रों के अभिभावक बुलाए गए। कॉलेज में चल रहे पैरेंट्स मीट के तहत अभिभावकों को बुलाया गया। रजिस्ट्रार डॉ. वीरेंद्र कुमार और अन्य शिक्षकों ने अभिभावकों को उनके बच्चों का रिपोर्ट कार्ड दिखाया। जिन छात्रों की 75 प्रतिशत से उपस्थति कम थी, उनके अभिभावकों को कहा गया कि वह अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की निगरानी करें। अभिभावकों को बताया गया कि वह बच्चों को कक्षा में जाने के लिए प्रेरित करें। वह कॉलेज से बच्चों की पढ़ाई का फीडबैक लेते रहें। इसके अलावा एमआईटी में भी 30 नवंबर को आयोजित पैरेंट्स मीट के लिए प्राचार्य ने बैठक की। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें