Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Police Officer Suspended Over Bad Touch Allegations

महिला पुलिसकर्मी से बैड टच में हत्था थानेदार सस्पेंड

मुजफ्फरपुर में हत्था थाने के थानेदार शशि रंजन कुमार को एक महिला पुलिस कर्मी द्वारा बैड टच करने के आरोप में SSP सुशील कुमार ने सस्पेंड कर दिया। जांच टीम ने रिपोर्ट में आरोप सत्य पाया। अब अपर थानेदार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 24 Feb 2025 10:58 PM
share Share
Follow Us on
महिला पुलिसकर्मी से बैड टच में हत्था थानेदार सस्पेंड

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। हत्था थाने के थानेदार शशि रंजन कुमार को एसएसपी सुशील कुमार ने सस्पेंड कर दिया है। शशिरंजन पर थाने में पदस्थापित एक महिला पुलिस कर्मी ने बैड टच करने का आरोप लगाया था। इसकी जांच के लिए एसएसपी ने ग्रामीण एसपी विद्या सागर के नेतृत्व में टीम बनाई थी। टीम में उनके अलावा महिला डीएसपी सीमा देवी और एसडीपीओ पूर्वी टू मनोज कुमार को शामिल किया गया था। बताया गया कि टीम की रिपोर्ट के आधार पर थानेदार पर कार्रवाई की गई है।

हत्था थाने के अपर थानेदार शोहित यादव फिलहाल वहां के प्रभारी होंगे। इस संबंध में भी एसएसपी ने आदेश जारी किया है। अब यह बताया जा रहा है कि टीम की रिपोर्ट में बैड टच को सत्य बताया गया होगा तो तत्कालीन थानेदार पर एफआईआर भी हो सकती है। महिला सिपाही ने शिकायत की थी कि वह छुट्टी के बाद घर से लौट रही थी। ढोली स्टेशन पर ट्रेन से उतरी तो हत्था थानेदार को कॉल कर आग्रह किया कि सकरा थाने की गश्ती को बोल दिया जाए कि उसे स्टेशन से पीकर ले। रास्ते में हत्था थाना के बॉर्डर पर सकरा की गश्ती टीम जाएगी तो वह वहां से अपने थाने की गश्ती गाड़ी से हत्था चली जाएगी। इसके बाद थानेदार उसे लेने खुद ही निजी कार से ढोली स्टेशन चले आए। आरोप है कि महिला सिपाही को कार से लेकर आ रहे थानेदार ने रास्ते में बैड टच किया। इससे आहत महिला सिपाही कार से उतर गई और पैदल ही थाने तक पहुंची।

आगे-आगे पैदल चल रही महिला सिपाही को मनाकर दोबारा कार में बैठाने के लिए थानेदार पीछे-पीछे गाड़ी लेकर चलते रहे। रास्ते में ग्रामीणों ने जब यह सीन देखा। एसडीपीओ मनोज कुमार ने ग्रामीणों से पूछताछ की बात भी अपने रिपोर्ट में लिखी है। थाने के कई पुलिस कर्मियों ने भी जांच अधिकारी को बताया था कि बड़ा बाबू कार से पीछे-पीछे आए और आगे-आगे पैदल ही महिला सिपाही थाने पहुंची।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें