एसएसपी भी सड़क पर उतरे, चलाया जांच अभियान
मुजफ्फरपुर में एसएसपी, थानेदार और दारोगा ने शनिवार को सड़क पर उतरकर जांच की। लगातार आपराधिक घटनाओं के कारण पुलिस महकमा अलर्ट है। समस्तीपुर में ज्वेलर्स में लूट के बाद बॉर्डर इलाके को सील कर सघन जांच...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुख्यालय से निर्देश पर एसएसपी, थानेदार और दारोगा तक शनिवार की शाम सड़क पर उतरकर जगह-जगह जांच की। इन दिनों लगातार आपराधिक वारदात को लेकर पुलिस महकमा अलर्ट पर है। तीन दिन पहले भी एसएसपी राकेश कुमार, सभी डीएसपी और इंस्पेक्टर ने सड़क पर उतरकर जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया। समस्तीपुर में ज्वेलर्स में बड़ी लूट के कारण समस्तीपुर बॉर्डर इलाके को एसडीपीओ पूर्वी-2 मनोज कुमार के नेतृत्व में सील कर जांच की गई। हर बाइक सवार और कार सवारों को बॉर्डर पर जांच के लिए रोका गया।
इधर, एसएसपी राकेश कुमार ने शहर में अलग-अलग चौक चौराहों पर रुक कर अपने नेतृत्व में जांच अभियान चलाया। उन्होंने शहर के सटे एनएच पर क्राइम के हॉट स्पॉट इलाके में बाइक सवारों को रोक कर जांच की। मुख्यालय ने सभी डीएसपी व एसडीपीओ को उनके क्षेत्र में सघन जांच व छापेमारी का नेतृत्व करने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।