Muzaffarpur Police Arrest Mobile Thief and Buyer Recover Stolen Phone रेल पुलिस का सारण व वैशाली में छापा, दो गिरफ्तार, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Police Arrest Mobile Thief and Buyer Recover Stolen Phone

रेल पुलिस का सारण व वैशाली में छापा, दो गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में रेल थाना ने छापेमारी कर मोबाइल चोरी करने वाले रौशन राज और उसके खरीदार रंजन कुमार को गिरफ्तार किया है। दोनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 4 अक्टूबर को मिथिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 28 March 2025 05:44 AM
share Share
Follow Us on
रेल पुलिस का सारण व वैशाली में छापा, दो गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रेल थाना मुजफ्फरपुर ने वैशाली व सारण में छापेमारी कर मोबाइल चोरी करने वाला और खरीदार को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी गया मोबाइल बरामद किया है। केस के आइओ दारोगा बीरेंद्र कुमार ने वरीय पदाधिकारी के आदेश पर छापेमारी की। वैशाली के हाजीपुर के प्राणपुर बिरैन से रौशन राज को पकड़ा गया। फिर इसकी निशानदेही पर सोनपुर थाना के बाकड़पुर से शातिर रंजन कुमार को दबोचा गया।

पूछताछ के बाद दोनों को गुरुवार को सोनपुर रेल कोर्ट में पेशकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं, इसकी जानकारी मोबाइल धारक को देते हुए मोबाइल के कागजात के साथ थाना आने को कहा गया है। मुजफ्फरपुर रेल थानेदार रंजीत कुमार ने इसकी पुष्टि की है।

मुजफ्फरपुर जंक्शन से चोरी हुआ था ट्रॉली बैग :

बीते 4 अक्टूबर को मिथिला एक्सप्रेस से रक्सौल जाने के क्रम में मुजफ्फरपुर जंक्शन के पास यूपी के भदोही जिला के कोईरौना संत रविदास नगर के चंदापुर निवासी संजय कुमार मिश्रा की ट्रॉली बैग चोरी हो गया था। इसमे उनकी पत्नी सरिता मिश्रा का पर्स, मोबाइल, 22 हजार नकद व अन्य सामान थे। उन्होंने रक्सौल रेल थाना में आवेदन दिया था। रक्सौल से कार्रवाई के लिए आवेदन मुजफ्फरपुर रेल थाना को भेजा गया था।

आठ हजार में खरीदा था मोबाइल :

शातिर रंजन कुमार ने रौशन राज से 8 हजार रुपये में मोबाइल बेचा था। बीते माह रौशन ने उसमें सिम लगाकर इस्तेमाल शुरू किया। इधर, पुलिस ने छापेमारी के दौरान रौशन और रंजन के भाई को उठाया। फिर दोनों पुलिस के समक्ष आकर अपनी गिरफ्तारी दी। फिलहाल अन्य सामान बरामद नहीं हो सका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।