जंक्शन पर पार्सल स्कैनर की गड़बड़ी की जांच
मुजफ्फरपुर में जंक्शन परिसर के बाहर लगे पार्सल स्कैनर की जांच की गई, लेकिन यह बंद पाया गया। कर्मचारी ने बताया कि चूहा रिबन को चबा गया है। तकनीकी टीम को इसकी मरम्मत के लिए सूचित किया गया है। आरपीएफ और...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 24 April 2025 10:41 PM

मुजफ्फरपुर। जंक्शन परिसर के बाहर लगे पार्सल स्कैनर की गुरुवार को आरपीएफ और जीआरपी ने जांच की। इस दौरान पार्सल स्कैनर बंद मिला। कर्मचारी ने बताया कि स्कैनर के रिबन को चूहे ने कतर दिया है। रिबन को ठीक करने के लिए टेक्निकल टीम के शिकायत की गयी है। आरपीएफ प्रभारी मनीष कुमार और जीआरपी प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि स्कैनर खराब होने की वजह से जांच प्रभावित हो रही है। इसे अविलंब ठीक कराने का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।