Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Notorious Shooter Paplu Arrested in Wedding Shooting Case

पटना का वांटेड शार्प शूटर मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में शादी समारोह के दौरान हुई गोलीबारी में वांटेड शार्प शूटर राजेश कुमार उर्फ पपलू को गिरफ्तार किया गया है। घटना में मुखिया प्रियरंजन कुमार और एएसआई राजेश कुमार की हत्या हुई थी, जबकि एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 12 Dec 2024 05:54 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पटना के बाढ़ में बाजितपुर स्थित फायरिंग कर पंडारक थाना के एएसआई राजेश कुमार और गोपकिता निवासी मुखिया प्रियरंजन कुमार उर्फ गोरेलाल यादव के हत्याकांड में वांटेड शार्प शूटर राजेश कुमार उर्फ पपलू को मुजफ्फरपुर से बुधवार को गिरफ्तार किया गया है। घटना में एक सरपंच को भी गोली लगी थी। बिहार एसटीएफ ने पपलू को सदर थाना इलाके से दबोचा। पपलू पटना के कुख्यात भोला सिंह गिरोह का सक्रिय शार्प शूटर है।

पंडारक निवासी पपलू मुजफ्फरपुर में छिपकर रह रहा था। बाढ़ के बाजितपुर स्थित हैप्पी मैरिज हॉल में मशरखाबाद निवासी सुनील गुप्ता की पुत्री की शादी थी। घटना 11 दिसंबर 2021 की रात 11 बजे हुई थी। एक साथ आधा दर्जन से अधिक शूटर हथियार से लैस होकर विवाह भवन पर पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। मुखिया प्रियरंजन और एएसआई राजेश को कई गोलियां लगी थीं। मशरखाबाद निवासी सरपंच लाल बहादुर सिंह के पैर में गोली लगी थी। हमलावर घटना को अंजाम देकर भवानी चौक मियां टोली होकर फरार हो गए थे। गोलीकांड को लेकर 12 दिसंबर 2021 को एफआईआर दर्ज की गई थी। मृतक मुखिया प्रियरंजन के भाई धर्मराज कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी। वह घटना का चश्मदीद है। मामले में कुख्यात भोला सिंह, सूरज साव, राजेश कुमार पपलु, राकेश सिंह, विकास सिंह, मुन्ना सिंह व कन्हैया कुमार को नामजद और अन्य अज्ञात को आरोपित बनाया गया था। तीन साल से बिहार एसटीएफ इस गिरोह के नामजद आरोपितों के पीछे लगी है। पपलू को बाढ़ थाने के हवाले किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें