Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur New Girls Hostel and Facilities at Jawahar Navodaya Vidyalaya

नवोदय विद्यालय में बनेगा 48 बेड का गर्ल्स हॉस्टल

मुजफ्फरपुर में नवोदय विद्यालय में 48 बेड का गर्ल्स हॉस्टल बनेगा। डीएम ने सुविधाओं को बहाल करने के लिए निर्देश दिए। नई डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण और छात्र-छात्राओं के हॉस्टल का जीर्णोद्धार भी होगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 18 Feb 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on
नवोदय विद्यालय में बनेगा 48 बेड का गर्ल्स हॉस्टल

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नवोदय विद्यालय में 48 बेड का गर्ल्स हॉस्टल बनेगा। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने नवोदय विद्यालय में जरूरी सुविधा-संसाधन बहाल करने को लेकर मंगलवार को समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिया। अलग-अलग विभाग के अधिकारियों को सुविधाओं को बहाल करने का जिम्मा दिया गया है।

डीएम ने पिछले महीने नवोदय विद्यालय का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान मिली कमी और बच्चों से मिले फीडबैक के आधार पर सुविधाओं को लेकर यह कार्रवाई की जा रही है। नवोदय विद्यालय में डिजिटल लाइब्रेरी के नए भवन का निर्माण होगा। आधारभूत संरचनाओं का निर्माण करने तथा शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने को लेकर यह पहल की गई है। डीएम ने कुढ़नी प्रखंड अंतर्गत खरौनाडीह स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्र-छात्राओं को आवश्यक सुविधाओं तथा संसाधनों से युक्त करने को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समाहरणालय में बैठक की तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

छात्रों के हॉस्टल का भी होगा जीर्णोद्धार

जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में 48 बेड के गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण करने का निर्देश स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता को दिया। छात्रों के हॉस्टल का जीर्णोद्धार भी किया जाएगा। परिसर में डिजिटल लाइब्रेरी को लेकर नये भवन का निर्माण किया जायेगा। 40×23 वर्गफीट की डिजिटल लाइब्रेरी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगी तथा छात्र-छात्राओं के लिए कंप्यूटर इंटरनेट फर्नीचर एवं अन्य संसाधन से लैस होंगे।

बैडमिंटन और बास्केटबॉल कोर्ट का होगा निर्माण

विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के लिए खेल के मैदान के रूप में बैडमिंटन और बास्केटबॉल कोर्ट का निर्माण कराया जाएगा। परिसर में मनरेगा पार्क बनेगा, जिसमें फूलदार पौधे तथा झूला लगाए जाएंगे। विद्यालय में जल निकासी की समुचित व्यवस्था के तहत नाला का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त परिसर में पेवर ब्लॉक का कार्य तथा पौधरोपण किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें