निगम प्रबंधन के खिलाफ फूटा गुस्सा, कर्मियों ने किया प्रदर्शन
-उप नगर आयुक्त से मिला प्रतिनिधिमंडल, मगर नतीजा सिफर -तीन दिन की मोहलत, मांगे नहीं

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। आश्वासन के बावजूद मांगें पूरी नहीं होने पर शुक्रवार की दोपहर निगमकर्मियों का गुस्सा फूट पड़ा। निगम कार्यालय परिसर में 500 से अधिक कर्मियों ने निगम प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। शाम करीब चार बजे उप नगर आयुक्त के बुलावे पर नगर निगम कामगार व कर्मचारी संघ के संयुक्त संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। हालांकि बात नहीं बनी।
उप नगर आयुक्त सोनू कुमार राय ने सातवां वेतनमान और पारिवारिक पेंशन के संबंध में सरकार से दिशा-निर्देश मांगे जाने की बात कही। साथ ही मांगों के संबंध में नगर आयुक्त को अवगत कराने की बात कही। फिर भी कर्मचारियों की नाराजगी कम नहीं हुई। मोर्चा के महामंत्री सतेंद्र सिंह ने तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि मांगे नहीं मानी गईं तो 28 अप्रैल को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक एकदिवसीय धरना देंगे। उसके बाद 29 अप्रैल से कर्मचारी निगम परिसर में बेमियादी भूख हड़ताल पर बैठेंगे। आरोप लगाया कि बार-बार आश्वासन देकर निगमकर्मियों को बरगलाया जा रहा है। मोर्चा की मांगों में सातवां वेतनमान देने के अलावा बंद की गई पारिवारिक पेंशन को फिर से चालू करने और संविदा पर कार्यरत कर्मियों के पारिश्रमिक में वृद्घि की मांगें शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।