Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Municipal Employees to Receive 7th Pay Commission Benefits by Early 2025

फरवरी तक शुरू होगा निगमकर्मियों का सातवां वेतनमान

मुजफ्फरपुर नगर निगम के कर्मचारियों को अगले साल सातवां वेतनमान मिलेगा। नगर आयुक्त ने बताया कि जनवरी या फरवरी 2025 तक बढ़ा हुआ वेतन मिलना शुरू हो जाएगा। संविदा कर्मियों के मानदेय में वृद्धि भी बोर्ड के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 14 Dec 2024 01:42 AM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता नगर निगम के कर्मचारियों को अगले साल सातवां वेतनमान का तोहफा मिलेगा। जनवरी या फरवरी 2025 तक बढ़ा हुआ वेतन मिलना शुरू हो जाएगा। शुक्रवार को नगर निगम कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई बातचीत में नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने इसकी जानकारी दी। बताया कि सातवां वेतनमान को लेकर प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

बिहार लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन के प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार सिंह ने बताया कि संविदा या आउटसोर्स कर्मियों के मानदेय में वृद्धि को लेकर नगर आयुक्त ने कहा कि बोर्ड के निर्णय के बाद बढ़ोतरी के साथ भुगतान होगा। पारिवारिक पेंशन व अन्य मुद्दों को लेकर भी सकारात्मक बातचीत हुई है। साथ ही हर माह के पहले सप्ताह में निगम प्रशासन व कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक होगी। प्रतिनिधिमंडल में कर्मचारी संगठन से जुड़े अशोक कुमार राय, सत्येंद्र प्रसाद सिंह, गरीबनाथ भगत, अमरेंद्र कुमार सिन्हा और राधेश्याम सिंह मौजूद रहे। इससे पहले कर्मचारी संगठनों ने मांगें नहीं माने जाने पर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें