होल्डिंग धारकों की होगी आधार सीडिंग
मुजफ्फरपुर नगर निगम अपने कार्यालयों को पूरी तरह ऑनलाइन कर रहा है। इसके तहत होल्डिंग धारकों के डाटा को उनके आधार नंबर से जोड़ा जाएगा। इसके लिए दो करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। इससे निगम को सही डाटा...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर नगर निगम अपने कार्यालयों के कामकाज को पूरी तरह से ऑनलाइन करने जा रहा है। इस क्रम अब वह अपने क्षेत्राधिकार में बसनेवाले होल्डिंग धारकों के डाटा को उनके आधार नंबर से जोड़ेगा। इसके लिए चालू वित्तीय वर्ष के बजट में दो करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसकी जानकारी उप नगर आयुक्त सोनू कुमार राय ने बुधवार को दी। उप नगर आयुक्त ने बताया कि होल्डिंग धारकों की आधार सीडिंग से उनका सही डाटा निगम प्रशासन के पास उपलब्ध होगा। इससे निगम प्रशासन के साथ ही होल्डिंग धारकों को सहूलियत होगी। होल्डिंग धारक को अलग-अलग तरह से टैक्स जमा करने में सुविधा होगी।
साथ ही उनके द्वारा निगम की सेवाओं को लेकर की गई शिकायतों और उनपर की गई कार्रवाई का डाटा भी एक जगह आसानी से मिल जाएगा। इसे वे अपने मोबाइल के माध्यम से देख सकेंगे। कहा कि इसके अलावा निगम प्रशासन को भी कर दाताओं की सटीक सूचना रहेगी। इस डाटा का उपयोग कर निगम विकास योजनाओं को अधिक सटीकता के साथ क्रियान्वित कर सकता है। इन योजनाओं के धरातल पर उतरने से नागरिक सुविधाओं और उनके सुरक्षा प्रबंध को और बेहतर किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि निगम प्रशासन से जुड़े हुए सभी प्रकोष्ठों के कार्यालयों को पहले से ही ई कार्यालय में बदलने की योजना पर काम किया जा रहा था। उसी के तहत अब आधार सीडिंग का भी कार्य किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।