Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Municipal Corporation Launches QR Code Feedback Initiative for Cleanliness Survey 2024

शहर को स्वच्छ बनाना आपकी जिम्मेदारी, क्यूआर कोड से दें फीडबैक

मुजफ्फरपुर नगर निगम ने स्वच्छता पर शहरवासियों से फीडबैक व सुझाव मांगे हैं। क्यूआर कोड और वेबसाइट के जरिए 10 प्रश्नों का रेटिंग देने की सुविधा दी गई है। निगम लोगों के सुझावों पर सुधारात्मक योजनाएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 23 Feb 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
शहर को स्वच्छ बनाना आपकी जिम्मेदारी, क्यूआर कोड से दें फीडबैक

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम ने क्यूआर कोड जारी करते हुए स्वच्छता पर शहरवासियों से फीडबैक व सुझाव मांगा है। इसको लेकर वार्ड पार्षद व अन्य जन प्रतिनिधियों के अलावा बैनर-पोस्टर के जरिए अभियान की शुरुआत की गई है। मकसद है स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में अव्वल प्रदर्शन के साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना।

निगम के मुताबिक सर्वेक्षण को पारदर्शी व आसान बनाने को क्यूआर कोड व वेबसाइट http://sbmurban.org/feedback के जरिए सफाई व्यवस्था, कचरा प्रबंघन, सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति व अन्य स्वच्छता मानकों के आधार पर कुल 10 प्रश्नों का सक्रिय रेटिंग दर्ज करा कर फीडबैक देने की सुविधा दी गई है। लोगों के सुझाव और रेटिंग के आधार पर निगम भविष्य में सुधारात्मक योजनाएं बनाएगा, ताकि शहर में स्वच्छता को लेकर निरंतर सुधार हो सके। इसके तहत घरेलू व व्यावसायिक कचरा प्रबंधन के द्वारा गीले व सूखे कचरे के सही तरीके से निपटाने के अलावा स्वच्छ व सुविधातनक शौचालय उपलब्ध कराते हुए नियमित सफाई और जलजमाव की समस्या के समाधान किए जाएंगे।

चार जगहों पर खोला गया ट्रिपल आर सेंटर :

ठोस कचरा/अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर ट्रिपल आर (कचरा रिड्यूस, रीयूज व रीसाइकलिंग) फॉर्मूले के तहत निगम ने चार अलग-अलग ट्रिपल आर सेंटर खोले हैं। इनमें ब्रह्मपुरा में अंचल एक के कार्यालय, माड़ीपुर पानी टंकी एरिया में अंचल आठ, जिला स्कूल पानी टंकी स्थित अंचल 6 और बैंक रोड में अंचल 3 के कार्यालय में सेंटर है। सिटी मैनेजर के मुताबिक निगम ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत कचरा कम करने, दोबारा इस्तेमाल लायक बनाने व पुनर्चक्रण (रिसाइकिल) के फॉर्मूले पर अमल कर रहा है। ट्रिपल आर सेंटर पर लोग अनुपयोगी वस्तुओं को जमा कर सकते हैं, जिसे अन्य जरूरतमंद लोग इस्तेमाल करेंगे।

नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने कहा कि लोगों से स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में सक्रिय रूप से भाग लेते हुए अपनी रेटिंग व सुझावों से शहर को स्वच्छता में नंबर एक बनाने में मदद करने की अपील की गई है। इस अभियान के जरिए हम सब मिल कर स्वच्छ, सुंदर व स्वस्थ शहर बना सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नगर निगम के हेल्पडेस्क के नंबर 155304 से भी संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें