निगम अपनी जमीनें चिन्हित कर करेगा घेराबंदी
मुजफ्फरपुर नगर निगम ने शहरी क्षेत्र में अतिक्रमित जमीन की पहचान और मापी शुरू की है। मेयर निर्मला देवी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिए हैं कि खाली पड़ी जमीनों की घेराबंदी की जाए। इसके साथ ही, बिल्डिंग...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम ने शहरी क्षेत्र में अपनी जमीन की तलाश का काम शुरू किया है। इस क्रम में निगम प्रशासन अब अतिक्रमित जमीन की पहचान कर उसकी मापी कराएगा। साथ ही उसकी घेराबंदी भी कराएगा। इसको लेकर मेयर निर्मला देवी ने नगर आयुक्त विक्रम विरकर को निर्देश दिया है।
मेयर ने कहा है कि कई वार्ड पाषर्दों ने निगम की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत की थी। निगम बोर्ड और सशक्त स्थाई समिति की बैठक में भी कई सदस्यों ने इस मुद्दे को उठाया था। इसलिए ऐसी जमीनों को चिन्हित कर घेराबंदी करने की जरूरत है। इसके लिए खाली पड़ी निगम की जमीनों की निगम के अमीन से पैमाइश कराई जाए। साथ ही जमीन की घेराबंदी पर आनेवाले खर्च का आकलन किया जाए। चहारदीवारी निर्माण के लिए प्राक्कलन राशि की गणना करते हुए व्यय राशि की स्वीकृति निगम बोर्ड और अन्य सक्षम प्राधिकार से सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
बिल्डिंग बायलॉज के उल्लंघन की जांच को बनी टीम:
मेयर ने बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करनेवालों की पहचान के लिए जांच टीम बनाए जाने की जानकारी दी। कहा कि जांच टीम लगातार निगम क्षेत्र का भ्रमण कर ऐसे भवन निर्माताओं की पहचान कर रही है, जो नियम का उल्लंघन कर रहे हैं। अबतक ऐसे 41 भवनों की पहचान कर उनके निर्माण कार्य पर रोक लगाई जा चुकी है। लगातार वार्ड स्तर पर भवनों की जांच एटीपी के माध्यम से की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।