Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Municipal Corporation Imposes Rs 36 000 Fine on Indian Oil for Damaging Water Supply Pipeline

निगम का जलापूर्ति पाइप टूटने पर इंडियन ऑयल पर लगा 18 हजार जुर्माना

मुजफ्फरपुर नगर निगम ने इंडियन ऑयन पर जलापूर्ति पाइप क्षतिग्रस्त करने पर 18 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। नगर आयुक्त ने कंपनी को पत्र भेजकर कुल 36 हजार रुपये देने को कहा। गैस पाइपलाइन बिछाने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 20 Feb 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on
निगम का जलापूर्ति पाइप टूटने पर इंडियन ऑयल पर लगा 18 हजार जुर्माना

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जलापूर्ति पाइप क्षतिग्रस्त करने पर नगर निगम ने इंडियन ऑयन पर 18 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने कंपनी के प्रबंधन को इसको लेकर पत्र भेजा है। इसमें जुर्माने की राशि के अलावा मरम्मत कार्य पर खर्च हुए 18 हजार रुपये सहित कुल 36 हजार रुपये देने को कहा है। पहली बार निगम ने ऐसी सख्ती की और दूसरी एजेंसियों को भी इसको लेकर हिदायत दी है।

इस माह के आरंभ में वार्ड 43 के अंतर्गत बांके साह चौक से भोला साह चौक तक गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़क काटी गई थी। इस क्रम में जलापूर्ति पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। उस वक्त इस पर एतराज जताते हुए नगर आयुक्त ने आईओसीएल के प्रबंधक को पत्र लिखा था। इसमें 24 घंटे के अंदर यह स्पष्ट करने को कहा था कि बिना सूचना के गैस का पाइप बिछाने के काम के दौरान क्षतिग्रस्त हुए जलापूर्ति पाइपलाइन के मरम्मत में होने वाले खर्च की भरपाई क्यों न आपसे ली जाए। हालांकि, इसका जवाब नहीं मिला। इसे खेदजनक बताते हुए नगर आयुक्त ने आईओसीएल के प्रबंधक को फिर पत्र लिखा। इसमें कहा गया है कि आपके (आईओसीएल) द्वारा क्षतिग्रस्त जलापूर्ति पाइप का मरम्मत कराया जा रहा है। इस पर 18 हजार रुपये की लागत आई है। वहीं, 18 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया जा रहा है। ऐसे में कुल 36 हजार रुपये निगम को देने होंगे।

बयान :::

बार-बार निर्देशित करने के बावजूद निगम क्षेत्र में गैस पाइपलाइन बिछाने का काम मनमाने तरीके से किया जा रहा है। सड़कों को काटने के दौरान पाइप टूटने से जलापूर्ति सेवा प्रभावित हो रही है। इससे लोगों को परेशानी होती है। कुछ जगहों पर सड़क पर गड्ढा खोद छोड़ दिया गया है। इसमें भी समतल कराना को कहा गया है।

- विक्रम विरकर, नगर आयुक्त

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें