परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी काफी कम
मुजफ्फरपुर में 11 से 30 नवंबर तक चलने वाले पुरूष नसबंदी पखवाड़े की समीक्षा की गई। बैठक में परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने पर चर्चा हुई। हाइड्रोसील ऑपरेशन अभियान भी चलाने का निर्णय लिया...
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। 11 से 30 नवंबर तक जारी पुरूष नसबंदी पखवाड़ा की शनिवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित डीईआइसी भवन में समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम प्रबंधक रेहान अशरफ ने की। इसमें कई विभागों के प्रभारी के साथ पिरामल संस्थान के भी पदाधिकारी शामिल हुए। परिवार नियोजन में पुरुषों की भागदारी बढ़ाने को लेकर मंथन किया गया। बताया गया कि महिलाओं की अपेक्षा परिवार नियोजन में पुरूष काफी पीछे हैं। इस पखवाड़ा में ही हाइड्रोसील ऑपरेशन अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया। एसकेएमसीएच, सदर और सीएचसी में हाइड्रोसील ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया।
रेहान अशरफ ने बताया कि परिवार नियोजन को जन-जन तक पहुंचाना है। इसमें पुरुषों की भागीदारी अधिक हो। आशा, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जीविका और अन्य स्वयंसेवी संस्थानों के माध्यम से पुरुषों को नसबंदी के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी काफी कम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।