Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Meeting on Ration Card Issues with SDO Participation
जविप्र की समस्या को लेकर नगर भवन में बैठक आज
मुजफ्फरपुर में बुधवार को नगर भवन में राशन कार्ड से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए निगम की बैठक होगी। इस बैठक में एसडीओ (पूर्वी) भी शामिल होंगे। नगर आयुक्त ने एसडीओ से बैठक में भाग लेने का अनुरोध किया...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 2 April 2025 01:58 AM

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता जविप्र या राशन कार्ड से जुड़ी समस्या के समाधान को लेकर बुधवार को नगर भवन में 11 बजे से होने वाली निगम की बैठक में एसडीओ (पूर्वी) भी शामिल होंगे। दरअसल, पिछले साल 28 सितंबर 2024 को हुई निगम बोर्ड की बैठक के प्रस्ताव को लेकर नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने एसडीओ से बैठक में शामिल होने का अनुरोध किया था। बैठक के बाद उप नगर आयुक्त सोनू कुमार राय की अध्यक्षता में विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम होगा। इसमें केजरीवाल अस्पताल के डॉ. राजीव कुमार मुख्य अतिथि होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।