Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Meeting Deputy CM Vijay Kumar Sinha Emphasizes Transparency and Quality Work

डॉक्टरों का रोस्टर प्रशासन की वेबसाइट पर जारी करें

बोले प्रभारी मंत्री : - नगर निकायों के खर्च की जांच तीन सदस्यी समिति से

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 7 May 2025 03:53 AM
share Share
Follow Us on
डॉक्टरों का रोस्टर प्रशासन की वेबसाइट पर जारी करें

मुजफ्फरपुर, वसं। उप मुख्यमंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति तथा जिला संचालन समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में मंगलवार को हुई। उन्होंने अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता एवं जवाबदेही के साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य करने को कहा। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के बाद सिविल सर्जन को चिकित्सकों का रोस्टर प्रतिदिन जिला प्रशासन की वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा। प्रभारी मंत्री ने बीस सूत्री की महिला सदस्यों से महिला संवाद कार्यक्रम में जरूरी फीडबैक लेने का निर्देश दिया। कहा कि इस फीडबैक के आधार पर आधी आबाद को उनका उचित हक दिलाने में मदद मिलेगी।

इसके अलावा जिला स्तरीय अधिकारियों को योजनाओं के शिलान्यास एवं उद्धाटन में जनप्रतिनिधियों को बुलाने का निर्देश दिया। सभी नगर निकायों में कार्यपालक पदाधिकारियों को पिछले एक साल में खर्च की गई राशि की जांच कराने को कहा। इसके लिए तीन सदस्यीय टीम बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में जलनिकासी का प्रबंध सुदृढ़ करने को कहा। प्रखंड स्तर पर गठित 20 सूत्री की नियमित बैठकें कराने का निर्देश देते हुए कहा कि कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिए कल्याण संवाद कार्यक्रम भी कराए जाएं। बैठक में अधिकारियों ने अपने विभाग की प्रगति रिपोर्ट प्रभारी मंत्री के सामने रखी। इसमें जिला खेल पदाधिकारी ने छह में से पांच स्थानों पर पांच आउटडोर एवं एक इनडोर स्टेडियम निर्माण के लिए जमीन चयनित की जाने की जानकारी दी। महानगर जदयू जिलाध्यक्ष अनुपम कुमार ने प्रभारी मंत्री का ध्यान निर्माणाधीन एसटीपी और नालों की ओर दिलाते हुए जल्द निर्माण पूरा कराने का आग्रह किया। बैठक में बिजली, विभाग कृषि विभाग, सामाजिक सुरक्षा, आईसीडीएस,भवन निर्माण, ग्रामीण कार्य विभाग, पीएचईडी सहित कई अन्य विभागों के कार्यों की स्थिति एवं प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, वैशाली सांसद वीणा देवी, विधान पार्षद दिनेश सिंह, विधायक अशोक सिंह, विधायक विजेंद्र चौधरी, विधायक रामसूरत राय, विधायक अरुण कुमार, विधान पार्षद बंशीधर बृजवासी, महापौर निर्मला साहू सहित 20 सूत्री के उपाध्यक्ष एवं सदस्य के अलावा डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी सुशील कुमार, नगर आयुक्त विक्रम विरकर, डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम व अन्य अधिकारी थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें